लक्सरःहरिद्वार के लक्सर में डीएम के निर्देश पर 50 से ज्यादा गांवों में विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. शिविर में स्वास्थ्य विभाग की 27 टीमें काम कर रही हैं, जो लोगों को टीका लगा रही है. टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह भी देखा जा रहा है.
SDM ने किया स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का हौसला अफजाई रविवार को लक्सर एसडीएम ने अकौढ़ा कला खड़ंजा कुतुबपुर केहड़ा आदि गांव का स्थलीय निरीक्षण कर टीकाकरण कैंपों की टीम का हौसला अफजाई किया. इस दौरान प्रशासनिक टीम भी लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरुक करती रही.
हॉस्पिटल को उपलब्ध कराया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर. ये भी पढ़ेंः होटल कर्मचारियों का किया गया कोरोना टीकाकरण, मौके पर पहुंचे काबीना मंत्री गणेश जोशी
हॉस्पिटल को उपलब्ध कराया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
वहीं, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत ने कांग्रेस पार्टी सेवा अभियान के अंतर्गत लक्सर स्थित भारत हॉस्पिटल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया है. चैरिटी के उद्देश्य से उपलब्ध कराए गए इस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का उपयोग गरीब मरीजों के निशुल्क इलाज के लिए किया जाएगा. कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव में हर संभव प्रयास से हमें अपने देश के नागरिकों की रक्षा करनी चाहिए.