उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में वैक्सीनेशन अभियान ने पकड़ी रफ्तार, 50 से ज्यादा गांवों में लगाए गए शिविर

लक्सर में 50 से ज्यादा गांव में टीकाकरण कैंप लगाए गए हैं. कैंप में लोग काफी संख्या में टीका लगाने के लिए पहुंच रहे हैं.

By

Published : Jun 6, 2021, 4:29 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 7:12 PM IST

laksar
लक्सर

लक्सरःहरिद्वार के लक्सर में डीएम के निर्देश पर 50 से ज्यादा गांवों में विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. शिविर में स्वास्थ्य विभाग की 27 टीमें काम कर रही हैं, जो लोगों को टीका लगा रही है. टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह भी देखा जा रहा है.

SDM ने किया स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का हौसला अफजाई

रविवार को लक्सर एसडीएम ने अकौढ़ा कला खड़ंजा कुतुबपुर केहड़ा आदि गांव का स्थलीय निरीक्षण कर टीकाकरण कैंपों की टीम का हौसला अफजाई किया. इस दौरान प्रशासनिक टीम भी लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरुक करती रही.

हॉस्पिटल को उपलब्ध कराया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर.

ये भी पढ़ेंः होटल कर्मचारियों का किया गया कोरोना टीकाकरण, मौके पर पहुंचे काबीना मंत्री गणेश जोशी

हॉस्पिटल को उपलब्ध कराया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

वहीं, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत ने कांग्रेस पार्टी सेवा अभियान के अंतर्गत लक्सर स्थित भारत हॉस्पिटल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया है. चैरिटी के उद्देश्य से उपलब्ध कराए गए इस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का उपयोग गरीब मरीजों के निशुल्क इलाज के लिए किया जाएगा. कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव में हर संभव प्रयास से हमें अपने देश के नागरिकों की रक्षा करनी चाहिए.

Last Updated : Jun 6, 2021, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details