लक्सर:कुछ दिनों पहले हुई बे-मौसमी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी. जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चिंता जाहिर की है. उत्तराखंड किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार के माध्यम से किसानों के लिए 10 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.
बता दें कि पिछले दिनों हुई बे-मौसमी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल चौपट हो गई है. जिससे उनके आगे रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है. वहीं सरकार किसानों को उनकी फसल का मुआवजा नहीं दे रही है. जिससे काश्तकारों में खासा रोष है.
कांग्रेस इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार को जिम्मेदार बता रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों को बैंक से लोन में छूट दिए जाने और कोरोना वॉरियर घोषित किए जाने की मांग की है. साथ ही किसानों का बकाया गन्ने का भुगतान भी अभी तक नहीं मिला है. जिससे किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.