उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मकर संक्रांति: हरकी पैड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, गंगा में लगाई आस्था की डुबकी - Haridwar devotees

मकर संक्रांति को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी और ये सिलसिला जारी है.

haridwar
हरकी पैड़ी पर उमड़ा श्रद्धालु का रैला.

By

Published : Jan 14, 2020, 8:18 AM IST

Updated : Jan 14, 2020, 9:48 AM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में मकर सक्रांति स्नान को लेकर हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर आस्‍था की डुबकी लगाते हुए सुख-समृद्धि की कामना की. वहीं मकर सक्रांति को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं.

हरकी पैड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.
गौर हो कि देवभूमि में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके बावजूद मकर संक्रांति को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी और ये सिलसिला जारी है. भक्तों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही सुख-समृद्धि के लिए भगवान की उपासना की.

पढ़ें-सड़क सुरक्षा जागरूकता का पाठ पढ़ाने सड़क पर उतरे 'गणेश जी' और 'यमराज'

वहीं मकर संक्रांति स्नान पर्व को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. हरिद्वार पुलिस ने स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए मेला क्षेत्र को सात जोन एवं 15 सेक्टरों में बांटा है. साथ ही पुलिस हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुई है.

पर्व की धार्मिक मान्यता

मकर संक्रांति हिन्दू धर्म का प्रमुख पर्व है. ज्योतिष के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है. सूर्य के एक राशि से दूसरी में प्रवेश करने को संक्रांति कहते हैं. मकर संक्राति के पर्व को कहीं-कहीं उत्तरायण भी कहा जाता है. मकर संक्राति के दिन गंगा स्नान, व्रत, कथा, दान और भगवान सूर्यदेव की उपासना करने का विशेष महत्त्व है.

Last Updated : Jan 14, 2020, 9:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details