बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई उत्तरांचल पंजाबी महासभा हरिद्वार:भारी बारिश और नदी के तटबंध टूटने से लक्सर और खानपुर के गांवों में आई बाढ़ से हजारों परिवारों के सामने दिक्कतों का पहाड़ खड़ा हो गया है. बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में बिजली-पानी के साथ साथ खाने की भी दिक्कतें आ रही हैं.
बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई उत्तरांचल पंजाबी महासभा: बाढ़ प्रभावित लोगों की दिक्कतों को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा हेलीकॉप्टर से राशन मुहैया कराया जा रहा है. वहीं लक्सर में आई प्राकृतिक आपदा को देखते हुए हरिद्वार की उत्तरांचल पंजाबी महासभा मदद को आगे आई है. महासभा ने 100 पैकेट कच्चा राशन और 1 हजार पानी की बोतलें जिला प्रशासन को सौंपी हैं.
उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राशन भेजा महासभा ने की बैठक:लक्सर और खानपुर में आई बाढ़ के पीड़ितों को राहत देने के लिए आगे आई सामाजिक संस्था उत्तरांचल पंजाबी महासभा के सुनील अरोड़ा ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों की समस्या देखते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों ने एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में आपदा क्षेत्र में कुछ राहत सामग्री समाज की ओर से भेजने का निर्णय लिया गया.
ये भी पढ़ें:लक्सर में NDRF ने बाढ़ में फंसे सैकड़ों लोगों की बचाई जान, JCB लेकर निकले 'चैंपियन'
पंजाबी महासभा ने बाढ़ पीड़ितों को भेजा राशन:इसके बाद तत्काल 100 पैकेट राशन के, 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किलो चीनी, तेल, नमक, मिर्च, दाल, हल्दी इत्यादि के पैकेट बनवा कर प्रशासन को सुपुर्द किए. साथ ही 1000 पानी की बोतलें उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा प्रशासन को उपलब्ध करवाई गईं. यह भी पूरा आश्वासन दिया गया कि किसी प्रकार की अन्य कोई आवश्यकता आपदा प्रभावित क्षेत्र में पड़ती है, तो पंजाबी समाज हमेशा उसके साथ खड़ा रहेगा.