हरिद्वार:यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को धीरवाली बिजली घर में राज्य सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. कांग्रेस की मांग है कि लॉकडाउन के चलते लोगों के बिजली के बिलों को माफ किया जाए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि लॉकडाउन में लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. व्यापारियों को अपना कारोबार चलाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में लोग बिजली बिल दे पाने में असमर्थ हैं. इसलिए सरकार को लॉकडाउन की अवधि तक का बिजली का बिल माफ कर देना चाहिए.