मसूरीः उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने मसूरी के लंढौर बाजार स्थित कोहिनूर बिल्डिंग पर अपना हक जताते हुए मसूरी एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर बिल्डिंग में अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई की मांग की है. एसडीएम मसूरी और मुख्य कार्यपालक अधिकारी वक्फ बोर्ड उत्तराखंड देहरादून को ज्ञापन सौंपकर लंढौर बाजार मसूरी में स्थित कोहिनूर बिल्डिंग की सुरक्षा के साथ अतिक्रमण को हटाने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की कोहिनूर बिल्डिंग में रह रहे अवैध कब्जाधारियों द्वारा अपने हिस्से की संपत्ति को कानपुर के किसी व्यवसायी को असंवैधानिक तरीके से बिक्री कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय वक्फ अधिनियम 1995 की संशोधित 2013 की धारा 52 के तहत किसी भी वक्फ संपत्ति को खरीदना-बेचना असंवैधानिक है.