उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रियों से ज्यादा किराया वसूल रहे ट्रैवल एजेंट, पर्यटन विभाग ने कसा शिकंजा

चारधाम श्रद्धालुओं से ट्रैवल एजेंसी कर रहे मनमानी वसूली. शिकायत पर छापेमारी की हुई कार्रवाई.

छापेमारी करतीं जिला पर्यटन अधिकारी

By

Published : May 14, 2019, 8:08 AM IST

Updated : May 14, 2019, 8:58 AM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होते ही तीर्थयात्रियों के साथ ठगी के मामले सामने आने लगे हैं. श्रद्धालुओं से हो रही मनमानी वसूली की शिकायतें मिलते ही हरिद्वार पर्यटन विभाग सतर्क हो गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार की जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल ने ठगी करने वाले ट्रैवल एजेंसी पर नकेल कसने के लिए छापेमारी अभियान चलाया. कार्रवाई के दौरान फर्जी और धोखे से ज्यादा पैसे ऐंठने वाली एजेंसियों को नोटिस भी जारी किया गया.

हरिद्वार को चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार भी माना जाता है, इसलिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार से तीर्थ यात्रा की शुरुआत करते हैं. धर्मनगरी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को फर्जी ट्रैवल्स भ्रमित कर अधिक दाम वसूल रहे हैं. हरिद्वार की छवि खराब न हो इस वजह से जिले के ट्रैवल व्यवसायियों ने फर्जी एजेंसियों की शिकायत पर्यटन विभाग को की.

छापेमारी करतीं जिला पर्यटन अधिकारी

पढ़ें-गंगोत्री धाम के कपाट खुलते ही खुल गई 10 लाख की लागत से बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की पोल

ट्रैवल व्यापारियों ने बताया कि बाहर से आकर लोग यहां श्रद्धालुओं से धोखाधड़ी कर रहे हैं. रोज ट्रैवल एजेंट रेट बढ़ाकर यात्रियों को बताते हैं. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के साथ हो रही जालसाजी से हरिद्वार का नाम खराब हो रहा है. दूसरे राज्यों से यात्रा सीजन में हरिद्वार आकर यात्रियों को लूटने का काम रहे ट्रैवल एजेंट्स को रोकने के लिए पर्यटन अधिकारी को इस मामले की शिकायत की गई है.

हरिद्वार के ट्रैवल व्यापारियों की शिकायत पर हरिद्वार जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल ने छापेमारी अभियान चलाया. पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल ने कहा कि हरिद्वार में ट्रैवल के व्यापार में कई तरह की अनियमितताएं पाई गई हैं. कई लोगों ने होटल के बाहर छोटे-छोटे बैनर लगाकर दुकानें खोल रखी हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे होटलों के लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि छापेमारी के बाद कई ट्रैवल व्यापारियों को नोटिस कर आगे से श्रद्धालुओं से मनमानी वसूली न करने की भी हिदायत दी गई है.

Last Updated : May 14, 2019, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details