देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने नकली दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मौके से करीब 25 लाख रुपए का कच्चा माल बरामद हुआ है. इसी माल के जरिए नकली दवाइयां बनाई जा रही थी.
उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि उन्हें हरिद्वार जिले में नकली दवाइयां बनाने की सूचना मिल रही थी. सूचना के आधार पर उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने हरिद्वार के मतलबपुर गांव में छापा मारा, जहां एक घर में नकली दवाइयों की फैक्ट्री का संचालन हो रहा था. छापेमारी के दौरान उत्तराखंड एसटीएफ की टीम को अलग-अलग कंपनियों की करीब 25 लाख रुपए कीमती की नकली एंटीबायोटिक दवाइयां बनाने का कच्चा माल मिला.
पढ़ें-उत्तराखंड में मेडिसिन कंपनियों का 'खेल', कहीं सेहत न बिगाड़ दे ये दवाएं!