रुड़की: हरिद्वार जिले में स्पेशल टास्क फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ की टीम ने प्रतिबंधित दवाओं के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास करीब 14 हजार ट्रामाडोल कैप्सूल और 60 हजार अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद हुई है. एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी प्रतिबंधित दवाइया यूपी से लेकर उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में बेचता था.
उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि उनकी टीम को इस तरह की सूचना मिल रही थी कि यूपी के मुजफ्फरनगर जिले का रहना वाला व्यक्ति हरिद्वार जिले के रुड़की और आसपास के इलाकों प्रतिबंधित नशीली दवाई बेचता है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड एसटीएफ ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया. आखिर बुधवार पांच अप्रैल को आरोपी उत्तराखंड एसटीएफ के जाल में फंस गया है, जिसके पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं से साथ गिरफ्तार किया.
पढ़ें-'पॉलिसी में दिक्कत आ रही है, मैं मदद कर दूंगा'...एक फोन कॉल से झांसे में आई महिला, गंवा दिए ₹1.30 करोड़, दो अरेस्ट