उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुमशुदा दो किशोरों को परिवार से मिलाएगी पुलिस, परिजनों से किया संपर्क

खोए-पाए बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने को लेकर पुलिस द्वारा ऑपरेशन स्माइल चलाया जा रहा है. अभियान के तहत पुलिस ने हरकी पैड़ी से दो किशोरों को पकड़ा और उनके परिजनों संपर्क करने की कोशिश की.

haridwar
haridwar

By

Published : Sep 25, 2021, 11:03 AM IST

हरिद्वार:पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल के तहत हर की पैड़ी क्षेत्र में कुंभ के दौरान घर से भागकर आए दो किशोरों को परिजनों से मिलाने की कोशिश में जुटी रही. दोनों किशोर पिछले चार माह से हरकी पैड़ी क्षेत्र में भिक्षावृत्ति कर रहे थे. हालांकि, इससे पहले भी पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल के तहत अभियान चलाकर हर की पैड़ी क्षेत्र से कई बच्चों को उनके परिवारों को सौंप चुकी है. लेकिन तब दिल्ली से लापता हुए इन दोनों किशोरों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई थी.

हरिद्वार पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल के तहत अभियान चलाया दोनों बच्चों को हरकी पैड़ी क्षेत्र से पकड़ा. पूछताछ में दोनों किशोरों ने अपना नाम सनी (15 वर्षीय) और कमल (14 वर्षीय) निवासी नागलोई दिल्ली बताया. जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.

पढ़ें-रेप मामले में भाई को फांसी की सजा, बिन मां-बाप की बच्ची की 6 महीने तक लूटी अस्मत

फिलहाल, पुलिस ने दोनों बच्चों को हरिद्वार के बाल सुधार गृह में रखा है. पुलिस द्वारा बच्चों से पूछने पर बच्चों ने घर जाने की इच्छा जाहिर की है. पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश उपाध्याय ने बताया कि ऑपरेशन स्माइल के तहत टीम ने हरकी पैड़ी से दो किशोरों को घूमते हुए बरामद किया. फिलहाल, दोनों बच्चों के परिवार से संपर्क साधा जा रहा है. जल्द ही उन्हें परिवार के सुपुर्द कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details