हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में एक तरफ जहां कुंभ पुलिस आस्था के महा सैबाल में डूबे श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को संभाले हुए है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने मानवता की बड़ी मिसाल पेश करते हुए हरिद्वार में भीख मांगने वाले 16 भिक्षुओं को रोजगार से जोड़ने से काम किया है.
हरिद्वार कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल के निर्देश पर कुंभ पुलिस ने 16 भिक्षुओं को कुंभ मेला पुलिस की मेस में खाना बनाने का काम दिया है. आईजी संजय गुंज्याल के मुताबिक सभी 16 लोगों को जूते-कपड़े और कोरोना सुरक्षा किट देकर रोजगार के प्रति जागरुक करते हुए कुंभ में काम करने का मौका दिया है. साथ ही कुंभ के बाद इनपर रोजगार का कोई संकट ना हो इसके लिए सिडकुल की कंपनियों से संपर्क भी किया जा रहा है.