उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड पुलिस हुई अलर्ट, भारत-नेपाल सीमा सील - हरिद्वार लेटेस्ट हिंदी न्यूज

26 जनवरी और विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड पर है. हरिद्वार और रुड़की में सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. तो वहीं, खटीमा में भारत-नेपाल सीमा को 26 जनवरी तक सील कर दिया गया है.

Haridwar Latest Hindi News
हरिद्वार

By

Published : Jan 25, 2022, 7:09 PM IST

हरिद्वार/रुड़की/खटीमा:इस बार गणतंत्रत दिवस (26 जनवरी) कोविड गाइडलाइन के अनुसार ही मनाया जाएगा. इसके लिए हरिद्वार पुलिस और जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता कर दी गई है. विधानसभा चुनाव की तैयारियों के चलते पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही बढ़ा रखी है.

बात हरिद्वार जनपद की करें तो पुलिस ने हरकी पैड़ी, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. साथ ही चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार में पुलिस ने बीते रोज मॉकड्रिल भी की थी.

हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड पर है. साथ ही गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर भी पुलिस ने सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर चेकिंग अभियान चला रखा. इसके साथ ही सभी से लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है.

पढ़ें- रुद्रपुर में 1.30 करोड़ की हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार, बांग्लादेश से लाई गई थी खेप

भारत-नेपाल सीमा सील: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में भी नेपाल से लगी सीमा पर रेड अलर्ट जारी है. गणतंत्र दिवस तक भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है. पुलिस लगातार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त कर रही है. नेपाल की ओर से आने वाले हर नागरिक की चेकिंग की जा रही है

रुड़की में भी सघन चेकिंग अभियान:रुड़की में भी पुलिस 26 जनवरी और विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर है. सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और नगर के चौराहों पर बम निरोधक दस्ता मुस्तैद है. संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details