रुड़कीः सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो सीधे साधे लोगों को अपने झांसे में लेकर उनसे ठगी किया करता था. यह ठग सोशल मीडिया के माध्यम से इन लोगों को अपना शिकार बनाता था. आरोपी अब तक देश के कई राज्यों के लोगों को चूना लगा चुका है. उसका नेटवर्क अनेक राज्यों में फैला था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले रुड़की बीएजी सेंटर में तैनात आर्मी के जवान हर्ष कुमार ने ओएलएक्स के जरिए i20 गाड़ी खरीदने के लिए ओएलएक्स पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया गया. उक्त नंबर वाले ने अपना नाम जय किशन बताया. साथ ही खुद को आर्मी का जवान बताते हुए गाड़ी बेचने की बात कही.
गाड़ी की कुल कीमत साढ़े चार लाख रुपये लगाई गई. जयकिशन द्वारा गाड़ी की पेशगी की रकम के तौर पर डेढ़ लाख रुपया अपने पेटीएम में डलवाने की बात कही. हर्ष कुमार द्वारा जय किशन के अकाउंट में डेढ़ लाख रुपये डाल दिए गए और कुछ समय बाद जब गाड़ी लेने और बाकी के पैसे के लिए हर्ष कुमार ने जयकिशन के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया तो वह नंबर बंद आया और पेटीएम नंबर भी बंद होने पर हर्ष कुमार को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ.
उसने आठ मार्च 2019 को सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर देकर जय किशन के नाम पर मुकदमा दर्ज कराया, तभी से पुलिस इसको पकड़ने की फिराक में थी, लेकिन जय किशन काफी शातिर किस्म का ठग होने से आसानी से पुलिस के हाथ नहीं लगा.