उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ओएलएक्स पर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, कई राज्यों में फैला था नेटवर्क - रुड़की न्यूज

उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी करने वाले को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कई राज्यों के लोगों को अपना शिकार बनाया था.

ठग

By

Published : Aug 31, 2019, 3:17 PM IST

रुड़कीः सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो सीधे साधे लोगों को अपने झांसे में लेकर उनसे ठगी किया करता था. यह ठग सोशल मीडिया के माध्यम से इन लोगों को अपना शिकार बनाता था. आरोपी अब तक देश के कई राज्यों के लोगों को चूना लगा चुका है. उसका नेटवर्क अनेक राज्यों में फैला था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

सोशल मीडिया से लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार.

जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले रुड़की बीएजी सेंटर में तैनात आर्मी के जवान हर्ष कुमार ने ओएलएक्स के जरिए i20 गाड़ी खरीदने के लिए ओएलएक्स पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया गया. उक्त नंबर वाले ने अपना नाम जय किशन बताया. साथ ही खुद को आर्मी का जवान बताते हुए गाड़ी बेचने की बात कही.

गाड़ी की कुल कीमत साढ़े चार लाख रुपये लगाई गई. जयकिशन द्वारा गाड़ी की पेशगी की रकम के तौर पर डेढ़ लाख रुपया अपने पेटीएम में डलवाने की बात कही. हर्ष कुमार द्वारा जय किशन के अकाउंट में डेढ़ लाख रुपये डाल दिए गए और कुछ समय बाद जब गाड़ी लेने और बाकी के पैसे के लिए हर्ष कुमार ने जयकिशन के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया तो वह नंबर बंद आया और पेटीएम नंबर भी बंद होने पर हर्ष कुमार को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ.

उसने आठ मार्च 2019 को सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर देकर जय किशन के नाम पर मुकदमा दर्ज कराया, तभी से पुलिस इसको पकड़ने की फिराक में थी, लेकिन जय किशन काफी शातिर किस्म का ठग होने से आसानी से पुलिस के हाथ नहीं लगा.

बाद में पुलिस को सूचना मिली कि आर्मी जवान से साथ ठगी करने वाले राजस्थान का रहने वाला है और फिलहाल उसकी लोकेशन लुहसेर जिला भरतपुर राजस्थान में है. पुलिस की एक टीम दो दिनों पहले राजस्थान के लिए रवाना हुई और लोकेशन के आधार पर जयकिशन को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ेंःविकासनगर: कालसी-चकराता मार्ग पर भूस्खलन के कारण घंटों बाधित रहा यातायात

तहकीकात करने पर जय किशन का नाम भी फर्जी था. उसका असली नाम मुस्तफा खा गांव लुहसेर जिला भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 25,000 रुपए नगद, 50,000 का एक चेक और 98,000 का बैंक ड्राफ्ट तथा अन्य कागजात बरामद किए.

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मुस्तफा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में दर्जनों भर से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया था. वहीं इसके खिलाफ और भी आपराधिक इतिहास की जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details