उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जनता के बीच पैठ बनाने में लगी पीस पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बारे में कही ये बात - जनता के बीच पैठ बनाने में लगी पीस पार्टी

हरिद्वार लोकसभा सीट के पीस पार्टी के प्रत्याशी आदिल फरीदी ने कहा कि वे सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जनता के बीच जा रहे हैं. हरिद्वार की जनता ने ही उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है. आदिल ने कहा कि जनता उन्हें वोट देकर संसद भेजने का काम करेगी तो वो हरिद्वार जिले में विकास की गंगा बहा देंगे.

पीस पार्टी

By

Published : Apr 2, 2019, 5:21 PM IST

रुड़की: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल के प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. इसी क्रम में पीस पार्टी भी अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारकर जनसंपर्क कर रही है. पीस पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं. वहीं, प्रत्याशी आदिल फरीदी का कहना है कि जनता उन्हें संसद भेजती है तो वो विकास की गंगा बहाएंगे.

जानकारी देते पीस पार्टी के प्रत्याशी.


मंगलवार को पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चैतन्य यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि उनकी पार्टी ने जनता को एक अच्छा प्रत्याशी दिया है. जिसे वो भारी मतों से जीता कर संसद भेजेंगे. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चैतन्य ने बीजेपी और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने जनता को लूटने का काम किया है. जिसे अब जनता लोकसभा चुनाव में सबक सिखायेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी ने मुस्लिम समाज से अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतारा है. जिससे मुस्लिम समाज के लोगों में भारी रोष है.

ये भी पढे़ंBJP ने बुक किए सभी हेलिकॉप्टर और चार्टर्ड प्लेन, कांग्रेस कर रही संघर्ष

वहीं, हरिद्वार लोकसभा सीट के पीस पार्टी के प्रत्याशी आदिल फरीदी ने कहा कि वे सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जनता के बीच जा रहे हैं. हरिद्वार की जनता ने ही उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है. आदिल ने कहा कि जनता उन्हें वोट देकर संसद भेजने का काम करेगी तो वो हरिद्वार जिले में विकास की गंगा बहा देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details