उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसानों ने कम मुआवजा राशि पर जताई नाराजगी, उग्र आंदोलन की दी चेतवानी - बकाया मुगतान

उत्तराखंड किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने शेखपूरी गांव में बैठक की. बैठक के दौरान मोर्चा के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार से भूमि मुआवजे की राशि सर्किल रेट से 20 गुना अधिक देने की मांग की.

Uttarakhand Kisan Morcha
किसानों ने कम मुआवजा राशि पर जताई नाराजगी

By

Published : Jan 21, 2020, 7:09 PM IST

लक्सर: उत्तराखंड किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने शेखपूरी गांव में बैठक की. बैठक में किसानों ने कहा कि चीनी मिल की ओर से किया गया भुगतान जल्द किसानों के खाते में डाला जाए, साथ ही किसानों की जमीन जो प्रदेश सरकार द्वारा अधिग्रहित है उसका उचित मुवाअजा दिया जाए. इस मौके पर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिलता है तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

किसानों ने कम मुआवजा राशि पर जताई नाराजगी

इस मौके पर किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने चीनी मिल द्वारा किए गए भुगतान तत्काल किसानों के बैंक खातों में भेजने की मांग की. साथ ही किसानों ने भूमि अधिग्रहण के बदले दिए जाने वाले मुआवजे के प्रति नाराजगी जताई. ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत कुमार ने कहा कि चीनी मिल द्वारा कई दिनों पहले गन्ना समिति को भुगतान दे दिया था, लेकिन अभी तक उस भुगतान को समिति द्वारा किसानों के खाते में नहीं भेजा गया. जिसके कारण से किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:मेडिकल स्टोर पर चल रहा था प्रतिबंधित दवाइयों का खेल, छापेमारी में खुली पोल

किसानों ने कहा कि जनपद में नई रेलवे लाइन नेशनल हाईवे बनाने के लिए किसानों की जमीन को प्रदेश सरकार द्वारा अधिग्रहित किया जा रहा है, लेकिन उसके बदले किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में उचित मुआवजा न मिलने से किसान नाराज है. किसानों ने कहा कि अगर मुआवजा राशि सर्किल रेट से 20 गुना अधिक नहीं दी गई तो मोर्चा के पदाधिकारी आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details