हरिद्वारःराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह आज हरिद्वार दौरे पर रहे. जहां उन्होंने निष्काम सेवा ट्रस्ट में चल रहे दो दिवसीय अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के समापन समारोह (All India Agrawal Conference in Haridwar) को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अग्रवाल समाज के कार्यों की प्रशंसा की. साथ ही उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया. राज्यपाल ने महाराजा अग्रसेन के राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद किया.
उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह (Uttarakhand Governor Gurmit Singh) ने कहा कि अग्रवाल समाज ने निर्माण में और राष्ट्र निर्माण में जिस तरह से अपना योगदान दिया है, वह अनुकरणीय है. जीवन में सबसे बड़ी चीज होती है सोच, विचार और धारणा. हमारी सोच विकसित भारत की होनी चाहिए. हेरिटेज की होनी चाहिए और सेल्फ कॉन्फिडेंस एवं सेल्फ वर्थ की होनी चाहिए. जिस विकसित भारत का संकल्प हमने लिया है, उसमें अग्रवाल समाज का बड़ा योगदान रहा है.