उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसानों के लिए चलाया गया जागरुकता अभियान, दी जा रही योजनाओं से जुड़ी जानकारी - किसान

उत्तराखंड सरकार द्वारा किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए 15 दिनों का विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

etv bharat
विशेष जागरुकता अभियान के लिए प्रेस बैठक

By

Published : Feb 13, 2020, 8:02 PM IST

हरिद्वार:किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड और अन्य किसान योजनाओं का लाभ देने के लिए 15 दिनों का विशेष जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए मुख्य सचिव ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं.

किसानों के लिए चलाया गया जागरुकता अभियान.

इस अभियान के तहत हरिद्वार के जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता की और अभियान से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी.

ये भी पढ़ें:कुंभ 2021 मेले की तैयारियों में जुटा सबसे बड़ा अखाड़ा

वहीं इस बैठक में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ देने के लिए जागरूक किया जा रहा, ताकि सभी पात्र किसान अपने नजदीकी बैंक में जाकर केसीसी प्राप्त कर लें. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि कृषकों के अलावा पशुपालन, मछली पालन और डेयरी व्यवसाय से जुड़े लोग भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details