रुड़की: देशभर में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अनलॉक 4 की घोषणा भी हो चुकी है. उत्तराखंड प्रदेश सरकार ने भी कोरोना की नई गाइडलाइन जारी कर दी है, जिसके तहत बाहरी राज्यों से प्रदेश के भीतर प्रवेश करने वाले लोगों को उत्तराखंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य बताया गया है. साथ ही उत्तराखंड आने वाले सभी लोगों को कोरोना टेस्ट कराना भी अनिवार्य है. यात्रियों का कोरोना टेस्ट होना अनिवार्य है.
प्रदेश सरकार ने कोरोना से संबंधित गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत उत्तराखंड आने वाले बाहरी लोगों को कोरोना की जांच कराना आवश्यक होगा. उसके बाद ही प्रवेश मिल सकेगा. इसके लिए प्रदेश की सीमा पर कोरोना की जांच करने के लिए मेडिकल टीम नियुक्त कर दी गई है. वहीं, प्रदेश के भीतर प्रवेश करने वाले बाहरी लोगों ने कोरोना की नई गाइडलाइन को लेकर खासा रोष देखने को मिला है. वहीं, प्रदेश सरकार का कहना है कि उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है.