देहरादून: सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल नेहरिद्वार कुंभ के दौरान कोई कोरोना जांच फर्जीवाड़ा नहीं होने का दावा किया है. खास बात यह है कि इससे पहले लगातार कुंभ के दौरान फर्जी जांच रिपोर्ट दिए जाने की बात कही जा रही थी. अब इस मामले में सुबोध उनियाल के बयान ने फिर से नयी बहस छेड़ दी है.
कुंभ में नहीं हुआ कोरोना जांच में फर्जीवाड़ा. हरिद्वार में कुंभ के दौरान कोरोना जांच फर्जीवाड़े पर अब एक नया तथ्य सामने आया है. बता दें कि, इससे पहले कुंभ में कोरोना जांच को लेकर फर्जीवाड़ा होने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने भी इस मामले पर सरकार को घेरने की कोशिश की. साथ ही कुंभ के दौरान हुए फर्जीवाड़े के चलते राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने का भी आरोप लगाया था. लेकिन अब शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने स्पष्ट किया है कि कुंभ के दौरान कोरोना जांच में फर्जीवाड़ा होने का कोई मामला अब तक सामने नहीं आया है.
जांच में जो गड़बड़ी की बात सामने आ रही है, वो कुंभ के नोटिफिकेशन से पहले की है. इस मामले पर एसआईटी समेत सीएमओ भी अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं. इस तरह कोरोना को लेकर जिस तरह की स्थिति और बातें सामने आ रही थीं, उस पर विराम लग गया है.
पढ़ें:कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा: उपनेता प्रतिपक्ष ने की CM और अफसरों पर कार्रवाई की मांग
सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रदेश भर की लैब में फिलहाल जांच के आदेश दिए गए हैं. राज्य में सभी लैब का अब तक का पूरा रिकॉर्ड जांच के दौरान चेक किया जाएगा. ताकि अब तक के सभी मामलों पर स्थिति स्पष्ट हो सके.