हरिद्वारःउत्तराखंड के जोशीमठ में भूं-धसाव और दरार पड़ने के बाद राज्य और केंद्र सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है. जोशीमठ में रहने वाले लोगों को विस्थापित करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है. जिससे जान माल का नुकसान होने से बचाया जा सके. प्रभावितों के विस्थापन के लिए उत्तराखंड वित्त विभाग ने 45 करोड़ रुपए जारी कर दी है. जिससे प्रभावितों का विस्थापन समेत अन्य कार्य किए जाएंगे. यह जानकारी वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दी है.
हरिद्वार में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जोशीमठ आपदा को लेकर राज्य और केंद्र सरकार गंभीर है. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सरकार की ओर से लगातार कार्य किया जा रहा है. वहां रहने वाले लोगों की राहत राशि बढ़ाई जा रही है और लोगों को विस्थापित करने के लिए कार्य किया जा रहा है. इन कार्यों के लिए 45 करोड़ रुपए वित्त विभाग से जारी किया गया है. जिससे जोशीमठ के लोगों को राहत मिल सके.
ये भी पढ़ेंःJoshimath Sinking: राहत राशि और मुआवजे पर है कंफ्यूजन? पढ़ें पूरी खबर