हरिद्वारःउत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कांवड़ यात्रा 2023 के तहत हरिद्वार का दौरा किया. डीजीपी अशोक कुमार ने सबसे पहले भगवान भोलेनाथ का ससुराल कहे जाने वाले दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. उसके बाद हरिद्वार में कांवड़ यात्रा की स्थिति का जायजा लिया. डीजीपी ने खुद खुद सड़कों पर उतरकर यात्रा का जायजा लिया. इस दौरान भारी बारिश के बावजूद डीजीपी अशोक कुमार ने शिवभक्तों से व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया. इसके बाद अशोक कुमार ने हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक की.
हरिद्वार पहुंचे DGP अशोक कुमार, कांवड़ यात्रा का लिया जायजा, कांवड़ियों से लिया व्यवस्थाओं पर फीडबैक - Feedback on arrangements taken from Kanwaris
डीजीपी अशोक कुमार ने हरिद्वार में कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक की. साथ ही सड़क पर उतरकर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अशोक कुमार ने कांवड़ियों से सुविधाओं को लेकर फीडबैक भी लिया.
बैठक में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले में अब तक एक करोड़ के करीब श्रद्धालु आ चुके हैं. कांवड़ मेले का पीक समय शुरू हो गया है. आज से पंचक भी समाप्त हो गए हैं और आने वाले दिन कांवड़ मेले के सबसे महत्वपूर्ण दिन हैं. ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती पुलिस के लिए यही दिन माने जाते हैं. इन दिनों कांवड़ियों की संख्या आम दिनों के मुकाबले बहुत अधिक बढ़ जाती है. डाक कांवड़ भी सड़कों पर नजर आती है.
ये भी पढ़ेंःExclusive: आय से अधिक संपत्ति मामले में घिरी सीनियर PCS अधिकारी, होगी विजिलेंस की खुली जांच, सरकार ने दिए आदेश
लगातार हो रही बारिश बनी चिंता का विषय:उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश चिंता का विषय बनी हुई है. ऐसे में धर्मनगरी हरिद्वार में जहां कांवड़ यात्रा चल रही है तो वहीं चार धाम यात्रा के लिए भी श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. ऐसे में भारी बारिश लगातार पुलिस और जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. इस पर बोलते हुए उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि हमारे द्वारा लगातार कंट्रोल रूम से स्थिति पर नजर बनाई गई है. नदी के आसपास लगने वाली बस्तियों को भी वॉर्निंग मोड़ पर रखा गया है. कांवड़ मेले में भारी बारिश को देखते हुए कई रूटों को चेंज किया गया है, ताकि कांवड़ियों को किसी भी तरह की समस्या ना करना पड़े.