उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डीजीपी अशोक कुमार ने गंगा आरती में लिया भाग, अपराधों पर लगाम लगाने पर दिया जोर - Haridwar Ganga Puja Program

डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि आज डीजीपी बने मेरा पहला दिन है. इसलिए आज उन्होंने कुंभ मेले के कार्यों की समीक्षा की. साथ ही मां गंगा की आरती में भाग लेकर मां का आशीर्वाद लिया.

Haridwar News
डीजीपी अशोक कुमार ने गंगा आरती में लिया भाग

By

Published : Dec 1, 2020, 10:41 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड का डीजीपी पद संभालने के बाद आज अशोक कुमार अपने पूरे परिवार के साथ हरिद्वार पहुंचे और गंगा आरती में भाग लिया. डीजीपी अशोक कुमार ने पहले मेला नियंत्रण भवन सीसीआर में कुंभ मेले और हरिद्वार में कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की. बैठक में कुंभ मेले के आईजी संजय गुंज्याल, गढ़वाल आईजी अभिनव कुमार सहित मेले और जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. डीजीपी अशोक कुमार ने कुंभ मेले की सुरक्षा और हरिद्वार में अपराध को कंट्रोल करने को लेकर पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

डीजीपी अशोक कुमार ने परिवार संग की पूजा-अर्चना.

डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि आज डीजीपी बने मेरा पहला दिन है. इसलिए आज उन्होंने कुंभ मेले के कार्यों की समीक्षा की. साथ ही मां गंगा की आरती में भाग लेकर मां का आशीर्वाद लिया. कुंभ मेले को लेकर उनके द्वारा पूरी समीक्षा की गई. कोरोना महामारी क्या करवट बदलती है, भारत सरकार की क्या गाइडलाइन रहती है, लोगों में कोरोना को लेकर कितना डर रहता है. उसी के हिसाब से मेले का स्वरूप होगा. सभी तरह की स्थिति को देखते हुए पुलिस-प्रशासन तैयारियां में जुटा हुआ है.

डीजीपी अशोक कुमार ने गंगा आरती में लिया भाग.

पढ़ें-नए DGP का ऐलान, पीड़ितों को न्याय देने में बाधा बनने वाले पुलिसकर्मी होंगे दंडित

डीजीपी ने आगे कहा कि कुंभ का स्वरूप जो भी हो उत्तराखंड पुलिस हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है. हरिद्वार जिला यूपी से लगे होने के कारण काफी संवेदनशील रहता है और यहां पर उत्तर प्रदेश के माफिया सक्रिय रहते हैं और कई बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. इसको लेकर डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि जब से उत्तराखंड राज्य बना है तब से ही यूपी के माफिया यहां पर सक्रिय होना चाहते हैं. उनको यहां पर सक्रिय नहीं होने दिया जाएगा. उत्तराखंड पुलिस द्वारा कई बार बड़ी कार्रवाई की गई है.

डीजीपी अशोक कुमार ने गंगा आरती में लिया भाग.

पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति चिंताजनक, संक्रमित मरीजों की मृत्युदर औसत राष्ट्रीय दर से ज्यादा

उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को अपराधों पर गहनता से जांच करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि थानों में शिकायत दर्ज न होने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं, नशे के खिलाफ समय-समय पर अभियान चलाया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा. प्रदेश में नशा तस्करी को रोकने के लिए पुलिस तत्परता से कार्य कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details