रुड़की:उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं. चुनाव के नजदीक आते ही सभी पार्टियां अपना दम भर रही हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड में बसपा अपने खोए वजूद को दोबारा से हासिल करने में जुटी हुई है. गुरुवार को झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी मेघराज सिंह व प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम ने शिरकत की. इस दौरान वक्ताओं ने लोगों से बसपा पक्ष में वोट देने की अपील की.
प्रदेश प्रभारी मेघराज सिंह ने कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनानी है. जिसको लेकर सभी कार्यकर्ताओं को मेहनत करनी होगी. उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. भाजपा और कांग्रेस ने बहुजन समाज को कभी आगे बढ़ने नहीं दिया. 2022 में आदित्य बृजवाल को जिताकर विधानसभा भेजने का काम करें.
प्रभारी रमेश गौतम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार ने सभी के लिए बहुत कार्य किए हैं. जबकि आज केंद्र और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है. लेकिन दलित, गरीबों और किसानों का उत्पीड़न हो रहा है. आदित्य बृजवाल ने कहा कि अगर आप सभी ने मुझे जिताकर विधानसभा भेजा तो मैं आपके कार्य नहीं रुकने दूंगा. उसके लिए चाहे मुझे किसी भी हद तक लड़ाई लड़नी पड़े.