उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोनाकाल में भाजपा प्रभारी का ज्ञान, कहा- चुनाव में करनी पड़ती हैं रैलियां

उत्तराखंड भाजपा के राज्य प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कोरोना के दौर में भी नेताओं को चुनाव में रैलियां करनी ही पड़ती हैं.

uttarakhand-bjp-in-charge-prahlad-said-that-rallies-have-to-be-held-even-in-corona-at-the-time-of-elections
कोरोनाकाल में भाजपा प्रभारी का ज्ञान

By

Published : Dec 31, 2021, 5:03 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 1:14 PM IST

हरिद्वार: बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए यूपी और उत्तराखंड में रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. पूरा देश कोरोना संक्रमण और ओमीक्रोन से पैदा हुए खतरे की जद में है. इस बीच उत्तराखंड भाजपा के प्रभारी प्रह्लाद जोशी का चुनावी रैलियों पर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा 'चुनाव में तो रैलियां करनी ही पड़ती हैं'. प्रह्लाद जोशी के अनुसार सरकार ने कोरोना से जंग के लिए तैयारियां पूरी की हुई हैं, मगर नेताओं को चुनाव में रैलियां तो करनी ही पड़ती हैं.

दरअसल, आज हरिद्वार में सीनियर सिटीजन के लिए भाजपा द्वारा एक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में शिरकत करने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद जोशी पहुंचे. कार्यक्रम में भारी संख्या में सीनियर सिटीजन को मौके पर भाजपा नेताओं ने सम्मानित किया. इस दौरान जब केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे और इस दौरान आयोजित हो रही चुनावी रैली को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा चुनाव में रैलियां तो करनी ही पड़ती हैं. इसके साथ ही प्रह्लाद जोशी ने सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से जंग को लेकर तैयारियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा.

कोरोनाकाल में भाजपा प्रभारी का ज्ञान

पढ़ें-चमोली में हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग पर लैंडस्लाइड, 300 पर्यटक रास्ते में फंसे

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि सीनियर सिटीजन से संवाद स्थापित करने के लिए उनका सम्मान करने के लिए आज यह कार्यक्रम किया गया है. इन सब सीनियर सिटीजंस का आशीर्वाद हमें मिले ऐसी हम सबकी अभिलाषा है.

Last Updated : Jan 18, 2022, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details