हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि किसी भी प्रदेशवासी को कोरोना वैक्सीन के चल रहे भ्रामक प्रचार से नहीं डरना चाहिए और इसलिए वे सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे.
प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस वैक्सीन से ही कोरोना समाप्त होगा और सभी को इसे लगाना चाहिए. जो लोग इस वैक्सीन के बारे मे भ्रामक प्रचार कर रहे हैं. उससे डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने अपील किया कि कोरोना वैक्सीन को आप अवश्य लगाएं. क्योंकि जिस तरह से 2020 कोरोना महामारी के लिए जाना जाएगा. उसी तरह 2021 कोविड वैक्सीन के रूप में जाना जाएगा.