रुड़की:आईआईटी रुड़की में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों के संबंध में उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के बीच रविवार को एक बैठक हुई. बैठक में आपसी तालमेल, चुनाव इंतजाम से लेकर सुरक्षा व्यवस्था आदि पर चर्चा की गई. बैठक में अधिकारियों ने आपसी तालमेल के साथ चुनाव निर्विघ्न संपन्न करवाने की बात कही.
रविवार को आईआईटी रुड़की के एनसी निगम गेस्ट हाउस में बैठक के दौरान हरिद्वार, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जिले के प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने चर्चा के दौरान चुनाव के समय निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाएं, अवैध शराब पर रोकथाम, अवैध रूप से करेंसी सप्लाई पर लगाम और प्रदेश के सीमा क्षेत्रों पर सतर्कता व सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने पर बात की.
ये भी पढ़ेंः भोजन माताओं ने किया CM आवास कूच, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
इस दौरान दोनों प्रदेशों के अधिकारियों ने कहा कि आपसी तालमेल और समन्वय बनाकर 2022 चुनाव को निर्देशन संपन्न करवाना सभी की जिम्मेदारी है. इस मौके पर जिला अधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडे, एसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत, जिलाधिकारी सहारनपुर अखलेश सिंह, एडीएम सहारनपुर अर्चना द्विवेदी, एडीएम प्रशासन पीएल शाह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एचएस रावत, एसएसपी सहारनपुर आकाश तोमर, एसपी सिटी सहारनपुर राजेश कुमार, एसपी देहात सहारनपुर अतुल कुमार, एसपी देहात हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, सीओ रुड़की विवेक कुमार, सीओ लक्सर, एसडीएम बेहट रामजी लाल, एसडीएम देवबंद दीपक कुमार आदि मौजूद रहे.