उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: तीन सहायक अध्यापिकाओं के UTET प्रमाण पत्र पाए गए फर्जी - अध्यापक पात्रता परीक्षा पत्र फर्जी लक्सर

खानपुर विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय महेशरा में नियुक्त तीन सहायक अध्यापिका के UTET (अध्यापक पात्रता परीक्षा) 2019 के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं. तीनों को तीन सप्ताह के अंदर अपना जवाब देने के लिए कहा गया है.

laksar
लक्सर

By

Published : Dec 28, 2020, 7:04 AM IST

लक्सर:खानपुर ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक स्कूलों में तैनात तीन अध्यापिकाओं के UTET के प्रमाण पत्रों में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है. पिछले दिनों शिक्षा विभाग द्वारा सारे शिक्षकों के प्रमाण-पत्र लेकर की गई जांच में इसका पता चला है. डीईओ बेसिक ने तीनों अध्यापिकाओं को नोटिस भेज तीन सप्ताह के अंदर अपना जवाब देने को कहा है.

सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत कुछ शिक्षकों के प्रमाणपत्रों को लेकर लंबे समय से एसआईटी जांच चल रही थी. एसआईटी जांच के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आने पर शिक्षा विभाग कई शिक्षकों के खिलाफ निलंबन और बर्खास्तगी की कार्रवाई भी कर चुका है.

पढ़ें-हरिद्वार रेप-हत्याकांड मामला: फरार एक लाख का आरोपी राजीव गिरफ्तार, परिजनों ने की फांसी की मांग

जांच के दौरान खानपुर विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय महेशरा में नियुक्त एक सहायक अध्यापिका, राजकीय प्राथमिक स्कूल करणपुर में तैनात सहायक अध्यापिका और राजकीय प्राथमिक विद्यालय चंद्रपुरी कला में तैनात सहायक अध्यापिका की UTET (अध्यापक पात्रता परीक्षा) 2019 के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं.

शिक्षा परिषद के सचिव की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक डॉ. विद्या शंकर चतुर्वेदी ने तीनों शिक्षिकाओं को नोटिस जारी कर उनसे UTET के प्रमाण पत्र के बारे में 21 दिन के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा. वहीं, खानपुर ब्लॉक की उपशिक्षा अधिकारी दीप्ति यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि डीईओ बेसिक के आरोप पत्र संबंधित शिक्षकों को रजिस्टर्ड डाक से प्रेषित कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details