उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बनने के दूसरे दिन ही उखड़ी सड़क, PWD के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा - uttarakhand news

ग्रामीणों का आरोप है कि एक दिन पहले ही लगभग 150 मीटर सड़क का निर्माण कराया गया था. दूसरे दिन ही सड़क उखड़ गई और गड्ढे बन गए.

टूटी सड़कें

By

Published : Nov 12, 2019, 5:39 PM IST

Updated : Nov 12, 2019, 8:14 PM IST

लक्सर: पथरी क्षेत्र के डोब नगर गांव से घोंटी चौक तक PWD द्वारा सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. सड़क निर्माण में प्रयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता मानकों के आधार पर न होने पर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण का कार्य रुकवा दिया. वहीं, पीडब्ल्यूडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ग्रामीणों का आरोप है कि अभी एक दिन पहले ही लगभग 150 मीटर सड़क का निर्माण कराया गया था. दूसरे दिन ही सड़क उखड़ गई और गड्ढे बन गए. सड़क निर्माण में सही गुणवत्ता की सामग्री नहीं प्रयोग की जा रही है. अगर सड़क इसी तरह बनी तो दो महीने में ही उखड़ कर गड्ढों में तब्दील हो जाएगी.

सुनीता पवार, ग्राम प्रधान

ये भी पढ़ें:नहीं देखा होगा गुलदार का इस तरह शिकार करना, वीडियो देख खुली रह जाएंगी आंखें

सूचना पाकर पहुंची पीडब्ल्यूडी की अवर अभियंता अनीता भंडारी को भी आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को सही से जांच कराने की बात कही.
ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों का कहना है कि अगर निर्माण कार्य में सही सामग्री का प्रयोग नहीं किया गया, तो यह कार्य नहीं होने दिया जाएगा.

Last Updated : Nov 12, 2019, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details