उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिरान कलियर में बड़ी सादगी से हुआ उर्स का आगाज, चादर चढ़ाने का सिलसिला हुआ शुरू - Urs celebrated with simplicity

कोरोना का असर पिरान कलियर दरगाह में होने वाले उर्स पर भी पड़ा है. इस बार रुड़की की कलियर दरगाह में बड़ी ही सादगी के साथ उर्स का आगाज हुआ.

urs-celebrated-with-simplicity-in-piran-kaliar-dargah
पिरान कलियर में बड़ी सादगी से हुआ उर्स का आगाज

By

Published : Aug 8, 2020, 9:14 PM IST

रुड़की: पिरान कलियर दरगाह अब्दाल साहब स्थित शाह मंजर एजाज कुददुसी साबरी का सालाना उर्स बड़ी सादगी के साथ मनाया गया. उर्स का आगाज चादर पोशी के साथ महफिले मिलाद शरीफ, महफिल-ए-कव्वाली और खत्म शरीफ के साथ हुआ. कोविड-19 के चलते उर्स में दूर दराज से आने वाले अकीदतमंद शिरकत नहीं कर पाये. स्थानीय अकीदतमंदों ने दरगाह पहुंचकर अमन और चैन की दुआएं मांगी.

पिरान कलियर में बड़ी सादगी से हुआ उर्स का आगाज

बता दें सूफी संतो की नगरी पिरान कलियर में चारों ओर बुजुर्गाने दीन के मजारात है. कलियर में विश्व प्रसिद्ध हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक की दरगाह है. जहां देश-विदेश से जायरीन फैजियाब होने के लिए मजार पर अपनी हाजरी पेश करते हैं.

पढें-कोरोना वारियर्स की मृत्यु पर मिलेगी 10 लाख की राहत राशि, नियम तोड़ने पर अब ज्यादा जुर्माना

दरगाह साबिर पाक के खिदमतगार शाह मंजर एजाज कुददुसी साबरी उर्फ शिम्मी मियां का पांचवा सालाना उर्स मनाया जा रहा है. उर्स का आगाज शनिवार को मिलाद शरीफ और चादरपोशी के साथ हुआ. उर्स में कुल शरीफ, महफिले शमा, दुआए खैर आदि रसुमात अदा की गई.

अमन और चैन की दुआ मांगते अकीदतमंद

पढें-हल्द्वानी: 37 करोड़ रुपये की लागत से बना ऑडिटोरियम खंडहर में तब्दील

उर्स में आसपास से आए अकीदतमंदों ने दरगाह साबिर पाक पर चादर पोशी के बाद दरगाह शाह मंजर एजाज कुददुसी साबरी पर चादर पेश की. साथ ही उन्होंने अकीदत के फूल भी चढ़ाये गये. इस दौरान मुल्क में अमनो-चैन और सलामती की दुआएं भी मांगी गई.

पढें-कोरोना मरीज हो सकेंगे होम आइसोलेट, जानें- होम क्वारंटाइन और आइसोलेशन में अंतर

इस मौके पर दरगाह नायब सज्जादा नशीन साहबजादा शाह अली एजाज़ कुद्दुसी साबिरी ने बताया कि इस बार कोरोना के कारण उर्स बड़ी सादगी के साथ मनाया गया है. उर्स में होने वाली रसुमात अदा की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि हर साल उर्स में दूर दराज से अकीदतमंद आते थे, मगर इस बार ऐसा नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details