हरिद्वार: थोड़े-थोड़े समय बाद हरिद्वार में धर्मांतरण को लेकर हंगामे की खबरें (conversion news in haridwar) सामने आती रहती हैं. रविवार को कनखल क्षेत्र (Conversion in Haridwar Kankhal police station area) के एक घर में धर्मांतरण कराए जाने को लेकर जमकर हंगामा (Uproar over conversion in Haridwar) हुआ. भाजपा पार्षद की शिकायत पर हरकत में आई कनखल पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस इस मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है.
कनखल थाना क्षेत्र राजा गार्डन कॉलोनी के एक घर में धर्मांतरण कराए जाने का आरोप लगाते हुए आस-पास के लोग एकत्र होकर मौके पर जा पहुंचे. घर में मौजूद करीब दस लोग प्रार्थना कर रहे थे. हल्ला होने पर आस-पास के अन्य लोग भी मौके पर एकत्र हो गए. हंगामे की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कनखल और जगजीतपुर चौकी इंचार्ज पुलिस फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे. पुलिस तुरंत दो लोगों को हिरासत में लेकर चौकी ले आई