उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में धर्मांतरण की आहट पर हुआ जोरदार हंगामा, हिरासत में लिए गए दो लोग - conversion news in haridwar

हरिद्वार में धर्मांतरण (religious conversion in haridwar) की खबर को लेकर जमकर हंगामा (Uproar over conversion in Haridwar) हुआ. मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत (Two people in custody in Haridwar conversion case) में लिया है. दोनों लोगों में एक मूल रूप से तमिलनाडु और एक पंजाब का रहने वाला है. मामला हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र (Conversion in Haridwar Kankhal police station area) का है.

Etv Bharat
हरिद्वार में धर्मांतरण की खबर पर जमकर हुआ हंगामा

By

Published : Jan 8, 2023, 7:56 PM IST

हरिद्वार: थोड़े-थोड़े समय बाद हरिद्वार में धर्मांतरण को लेकर हंगामे की खबरें (conversion news in haridwar) सामने आती रहती हैं. रविवार को कनखल क्षेत्र (Conversion in Haridwar Kankhal police station area) के एक घर में धर्मांतरण कराए जाने को लेकर जमकर हंगामा (Uproar over conversion in Haridwar) हुआ. भाजपा पार्षद की शिकायत पर हरकत में आई कनखल पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस इस मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

कनखल थाना क्षेत्र राजा गार्डन कॉलोनी के एक घर में धर्मांतरण कराए जाने का आरोप लगाते हुए आस-पास के लोग एकत्र होकर मौके पर जा पहुंचे. घर में मौजूद करीब दस लोग प्रार्थना कर रहे थे. हल्ला होने पर आस-पास के अन्य लोग भी मौके पर एकत्र हो गए. हंगामे की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कनखल और जगजीतपुर चौकी इंचार्ज पुलिस फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे. पुलिस तुरंत दो लोगों को हिरासत में लेकर चौकी ले आई

पढे़ं-हरिद्वार पहुंचे मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना अरशद मदनी, काली मंदिर में कैलाशानंद गिरी से की मुलाकात

इधर, भाजपा पार्षद लोकेश पाल की अगुवाई में लोग भी एकत्र होकर चौकी पहुंच गए. पार्षद ने आरोप लगाया कि आमजन को बहला फुसलाकर धर्मांतरण कराया जा रहा है. चौकी पर हंगामा होने के बाद पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों लोगों को लेकर थाने ले आई. एसओ नरेश राठौड़ ने बताया दोनों लोगों में एक मूल रूप से तमिलनाडु और एक पंजाब का रहने वाला है. ये दोनों कई वर्षों से पहाड़ी बाजार कनखल में ही रह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details