उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की नगर निगम बोर्ड बैठक में हंगामा, नहीं पास हुआ बजट, तीन प्रस्ताव भी स्थगित - Roorkee Municipal Corporation

रुड़की नगर निगम बोर्ड बैठक में पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. जिसकी वजह से एक बार फिर से बजट पास नहीं हो पाया. वहीं, बोर्ड में लाए गए 6 प्रस्तावों में से सिर्फ तीन प्रस्ताव पारित किए गए. जबकि, तीन प्रस्तावों को स्थगित कर दिया गया.

Roorkee Municipal Corporation board meeting
रुड़की नगर निगम बोर्ड बैठक में हंगामा

By

Published : Jun 24, 2022, 5:42 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 6:34 PM IST

रुड़की: नगर निगम रुड़की की बोर्ड बैठक एक बार फिर हंगामेदार रही. दरअसल, रुड़की नगर निगम में बजट को लेकर बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया, लेकिन बैठक एक बार फिर विफल रही. पार्षदों का कहना है कि बैठक में कोई सक्षम अधिकारी नहीं होने के कारण बजट बैठक को एक बार फिर स्थगित किया गया है. वहीं, एमएनए की मौजूदगी में बैठक को होना था, लेकिन उनकी ड्यूटी बाहर होने के चलते बैठक में बजट पास नहीं हो पाया.

पार्षदों का आरोप है कि पिछली बार बजट को निरस्त कर दिया गया था, लेकिन नगर निगम ने बिना बजट पास किए 15 करोड़ के टेंडर पास कर दिए, जो नियम विरुद्ध है. इसको लेकर एमएनए से जवाब मांगने थे, लेकिन वो केदारनाथ ड्यूटी में गए हैं. इसलिए अगली बैठक में बजट पर चर्चा होगी. वहीं, आज मात्र 6 प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखे गए थे, जिसमें से 3 पर सहमति के बाद पास किये गए हैं.

रुड़की नगर निगम बोर्ड बैठक में हंगामा.

बैठक में सबसे पहले बजट का प्रस्ताव रखा गया, जिसका पार्षद विवेक चौधरी ने विरोध किया. उन्होंने पिछले पास हुए बजट का हिसाब मांगा और स्ट्रीट लाइटों की खरीद, सड़कों के टेंडर व अन्य कार्यों में धांधली का आरोप लगाया. वहीं, पार्षदों ने विवेक चौधरी का साथ देते शहर में से सेग्रिगेशन प्रस्ताव को भी स्थगित कर दिया. जिसमें पार्षद राकेश ने अधिकारियों से इस प्रस्ताव पर पूरी डिटेल के साथ अगली बोर्ड बैठक में रखने की बात कही.

वहीं, मेयर पक्ष के पार्षदों ने बजट पास किए जाने की मांग की और इस दौरान दोनों गुटों के पार्षदों में जमकर नोकझोंक हुई. इसके साथ ही दूसरा प्रस्ताव सर्किल रेट के आधार पर हाउस टैक्स लगाने का आया. इस प्रस्ताव का पार्षद बेबी खन्ना और चंद्रप्रकाश बाटा ने विरोध किया, काफी देर तक हुए हंगामें के बाद इस प्रस्ताव को भी पार्षदों ने स्थगित कर दिया. अगले प्रस्ताव के लिए 5 सदस्य कमेटी के गठन की बात करने की बात कही.

ये भी पढ़ें:CM धामी ने अमित शाह और गजेंद्र शेखावत से की मुलाकात, प्रस्तावित परियोजनाओं पर हुई बात

साथ ही सदन में भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर पार्षदों ने एसआईटी जांच की मांग भी की. पार्षद नितिन त्यागी ने कहा कि एसआईटी जांच होनी चाहिए. चाहे उसमें मेयर और पार्षदों ही या फिर कोई अधिकारी हो. उन्होंने कहा नगर निगम में भ्रष्टाचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिस पर सभी ने अपनी सहमति जताई. पार्षद राकेश गर्ग ने सदन में तहबाजारी के ठेके व पॉलीथिन को लेकर भी आवाज उठाई. उन्होंने कहा जब सुप्रीम कोर्ट ने तहबाजारी पर रोक लगाई हुई है, तो नगर निगम प्रशासन किस नियम से तहबाजारी शहर से करवा रहा है.

उन्होंने कहा नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे पॉलीथिन पकड़ो अभियान में पॉलीथिन पकड़ी जाती है. उनका भी कोई हिसाब किताब निगम के पास नहीं है. बोर्ड बैठक में तीन प्रस्ताव स्थगित किए गए और 3 प्रस्ताव पारित किए गए. वहीं, अंत में सभी पार्षदों ने पार्षद डिंपल सैनी की आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन व्रत भी रखा, जिसके बाद बोर्ड की बैठक समाप्त हुई.

मेयर गोयल गोयल ने कहा पहले भी कुछ पार्षदों ने बजट को रोका था. आज पुनः बैठक बुलाई गई, लेकिन आज भी पार्षदों ने बजट पास नहीं होने दिया. शहर के विकास कार्यों के लिए पार्षद रोड़ा बन रहे. इसलिए बरसात के सीजन में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

Last Updated : Jun 24, 2022, 6:34 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details