रुड़की: नगर निगम रुड़की की बोर्ड बैठक एक बार फिर हंगामेदार रही. दरअसल, रुड़की नगर निगम में बजट को लेकर बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया, लेकिन बैठक एक बार फिर विफल रही. पार्षदों का कहना है कि बैठक में कोई सक्षम अधिकारी नहीं होने के कारण बजट बैठक को एक बार फिर स्थगित किया गया है. वहीं, एमएनए की मौजूदगी में बैठक को होना था, लेकिन उनकी ड्यूटी बाहर होने के चलते बैठक में बजट पास नहीं हो पाया.
पार्षदों का आरोप है कि पिछली बार बजट को निरस्त कर दिया गया था, लेकिन नगर निगम ने बिना बजट पास किए 15 करोड़ के टेंडर पास कर दिए, जो नियम विरुद्ध है. इसको लेकर एमएनए से जवाब मांगने थे, लेकिन वो केदारनाथ ड्यूटी में गए हैं. इसलिए अगली बैठक में बजट पर चर्चा होगी. वहीं, आज मात्र 6 प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखे गए थे, जिसमें से 3 पर सहमति के बाद पास किये गए हैं.
बैठक में सबसे पहले बजट का प्रस्ताव रखा गया, जिसका पार्षद विवेक चौधरी ने विरोध किया. उन्होंने पिछले पास हुए बजट का हिसाब मांगा और स्ट्रीट लाइटों की खरीद, सड़कों के टेंडर व अन्य कार्यों में धांधली का आरोप लगाया. वहीं, पार्षदों ने विवेक चौधरी का साथ देते शहर में से सेग्रिगेशन प्रस्ताव को भी स्थगित कर दिया. जिसमें पार्षद राकेश ने अधिकारियों से इस प्रस्ताव पर पूरी डिटेल के साथ अगली बोर्ड बैठक में रखने की बात कही.
वहीं, मेयर पक्ष के पार्षदों ने बजट पास किए जाने की मांग की और इस दौरान दोनों गुटों के पार्षदों में जमकर नोकझोंक हुई. इसके साथ ही दूसरा प्रस्ताव सर्किल रेट के आधार पर हाउस टैक्स लगाने का आया. इस प्रस्ताव का पार्षद बेबी खन्ना और चंद्रप्रकाश बाटा ने विरोध किया, काफी देर तक हुए हंगामें के बाद इस प्रस्ताव को भी पार्षदों ने स्थगित कर दिया. अगले प्रस्ताव के लिए 5 सदस्य कमेटी के गठन की बात करने की बात कही.