उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: कार्यक्रम में सुबोध राकेश को नहीं मिली मंच पर जगह, समर्थकों ने किया हंगामा - BJP leader Subodh Rakesh

कन्हैयालाल बैंकट हॉल में भाजपा के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शिरकत करने पहुंचे. इसी दौरान भाजपा नेता सुबोध राकेश को मंच पर जगह न मिलने से उनके कार्यकर्ता और समर्थक भड़क गए. साथ ही उन्होंने भाजपा नेता अमन त्यागी पर आरोप लगाले हुए जमकर हंगामा किया.

भाजपा के कार्यक्रम में हंगामा.

By

Published : Sep 28, 2019, 8:59 PM IST

रुड़की: नगर के कन्हैयालाल बैंकट हॉल में भाजपा के कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता सुबोध राकेश को मंच पर जगह न मिलने से उनके कार्यकर्ता और समर्थक भड़क गए. साथ ही उन्होंने भाजपा नेता अमन त्यागी पर जानबूझकर उन्हें जगह ना देने का आरोप लगाया, और जमकर नारेबाजी की. मामला बढ़ता देख भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रोहिल्ला ने कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी और संयम बरतने को कहा जिसके बाद मामला शांत हुआ.

भाजपा के कार्यक्रम में समर्थकों ने किया हंगामा.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भाजपा के कार्यक्रम में शिरकत करने कन्हैयालाल बैंकट हॉल पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. जिसके कुछ ही देर बाद मंच पर भाजपा नेता सुबोध राकेश का मंच पर जगह ना मिलने से कार्यक्रम में अफरा-तफरी और जमकर हंगामा देखने को मिला.

ये भी पढ़े:अनियंत्रित कार के खेत में घुसने से 6 घायल, युवतियां बगैर उपचार कराए फरार

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रोहिल्ला ने बताया कि प्रदेश के महामंत्री सुबोध राकेश को किसी कारणवश मंच पर जगह नहीं मिली थी. जिसके चलते उनके समर्थक भड़क गए. कार्यकर्ताओं को चेतावनी देने के बाद कार्यक्रम विधिवत रूप से चलाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details