उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शराब पीकर युवती समेत 4 युवकों ने सड़क पर किया हंगामा, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक - Roorkee youths created ruckus

रुड़की में सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करके पहले तीन युवक और एक युवती ने शराब पी, फिर उसके बाद जमकर हंगामा किया. जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों आरोपी को हिरासत में लेकर थाने पहुंची. जहां पुलिस ने सभी का चालान काटा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 17, 2022, 9:56 PM IST

रुड़की:सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में प्रोफेसर एसएन सिंह रोड पर एक युवती और तीन युवकों ने शराब पीकर हंगामा किया. आरोप है कि ये सभी कार की डिग्गी पर बोतल रखकर खुलेआम शराब पी रहे थे. तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना पर पुलिस पहुंची ने सभी को हिरासत में लिया. पुलिस ने आरोपियों का 185 पुलिस एक्ट में चालान किया है.

बता दें कि उत्तराखंड पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के खिलाफ अभियान चला रही है. इसके तहत पुलिस ने शहर के अलग-अलग जगहों पर अभियान चलाया. सिविल लाइन कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप तोमर पुलिस टीम के साथ पहले सोलानी पार्क में पहुंचे, यहां पर पुलिस ने चेकिंग की लेकिन कोई नहीं मिला. इसके बाद पुलिस की टीम सिविल लाइन पहुंची तो, किसी ने सूचना दी कि प्रोफेसर एसएन सिंह रोड पर युवक और युवती शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:अपहृत बच्चे को हरिद्वार पुलिस ने किया बरामद, SSP ने अपने पास बैठाकर खिलाया समोसा

जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की सड़क किनारे एक कार खड़ी हुई है. कार की डिग्गी पर बोतल रखकर युवक और युवती शराब पीते हुए हंगामा कर रहे हैं. पुलिस को देखकर इन्होंने वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. पुलिस ने जब इन्हें कोतवाली चलने को कहा तो वह रौब झाड़ने लगे और पुलिस से बहस करने लगे.

वहीं, पुलिस युवती और तीन युवकों को कोतवाली ले गई. जहां पूछताछ में उन्होंने बताया कि दो युवक हनुमान कॉलोनी गंगनहर कोतवाली और एक युवक प्रीत विहार कॉलोनी गंगनहर का निवासी है. जबकि इनके साथ जो युवती है, वह साउथ सिविल लाइन की निवासी है. कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप तोमर ने कहा इन सभी का 185 पुलिस एक्ट में चालान किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details