रुड़की:सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में प्रोफेसर एसएन सिंह रोड पर एक युवती और तीन युवकों ने शराब पीकर हंगामा किया. आरोप है कि ये सभी कार की डिग्गी पर बोतल रखकर खुलेआम शराब पी रहे थे. तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना पर पुलिस पहुंची ने सभी को हिरासत में लिया. पुलिस ने आरोपियों का 185 पुलिस एक्ट में चालान किया है.
बता दें कि उत्तराखंड पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के खिलाफ अभियान चला रही है. इसके तहत पुलिस ने शहर के अलग-अलग जगहों पर अभियान चलाया. सिविल लाइन कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप तोमर पुलिस टीम के साथ पहले सोलानी पार्क में पहुंचे, यहां पर पुलिस ने चेकिंग की लेकिन कोई नहीं मिला. इसके बाद पुलिस की टीम सिविल लाइन पहुंची तो, किसी ने सूचना दी कि प्रोफेसर एसएन सिंह रोड पर युवक और युवती शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:अपहृत बच्चे को हरिद्वार पुलिस ने किया बरामद, SSP ने अपने पास बैठाकर खिलाया समोसा