हरिद्वार: उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के पहले प्रबंध निदेशक डॉ. नीरज खैरवाल ने हरिद्वार का दौरा किया. इस दौरान डॉ. नीरज खैरवाल ने कुंभ मेला क्षेत्र में चल रहे अंडरग्राउंड केबल के कार्य में तेजी लाने के लिए समीक्षा बैठक की. इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को 15 अक्टूबर तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.
नीरज खैरवाल ने अधिकारियों के साथ की बैठक, प्रोजेक्ट पर तेजी लाने के दिए निर्देश - Haridwar News
डॉ. नीरज खैरवाल ने कुंभ मेला क्षेत्र में चल रहे अंडरग्राउंड केबल के कार्य में तेजी लाने के लिए समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
नीरज खैरवाल ने अधिकारियों के साथ की बैठक.
पढ़ें-सैकड़ों लोगों को स्वरोजगार देने वाला केंद्र हुआ 'लावारिस', कभी सरकार से मिला था पुरस्कार
क्योंकि यहां बिजली की तारों के साथ ही फाइबर और गैस पाइप लाइन बिछाने का काम भी किया जा रहा है. बता दें कि यूपीसीएल द्वारा किये जा रहे इस प्रोजेक्ट में देरी हुई है. जिसको लेकर यूपीसीएल के एमडी डॉ. नीरज खैरवाल ने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. जिससे प्रोजेक्ट तय समय पर पूरा हो सके.
Last Updated : Aug 14, 2020, 3:33 PM IST