उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नीरज खैरवाल ने अधिकारियों के साथ की बैठक, प्रोजेक्ट पर तेजी लाने के दिए निर्देश - Haridwar News

डॉ. नीरज खैरवाल ने कुंभ मेला क्षेत्र में चल रहे अंडरग्राउंड केबल के कार्य में तेजी लाने के लिए समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

haridwar
नीरज खैरवाल ने अधिकारियों के साथ की बैठक.

By

Published : Aug 14, 2020, 11:54 AM IST

Updated : Aug 14, 2020, 3:33 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के पहले प्रबंध निदेशक डॉ. नीरज खैरवाल ने हरिद्वार का दौरा किया. इस दौरान डॉ. नीरज खैरवाल ने कुंभ मेला क्षेत्र में चल रहे अंडरग्राउंड केबल के कार्य में तेजी लाने के लिए समीक्षा बैठक की. इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को 15 अक्टूबर तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.

नीरज खैरवाल ने अधिकारियों के साथ की बैठक.
नीरज खैरवाल ने कहा कि अडरग्रॉउंड केबल का कार्य होने के बाद हरिद्वार का सौन्दर्यीकरण तो होगा ही साथ ही भविष्य में दुर्घटना का रिस्क भी कम होगा. वहीं कार्य में देरी पर उन्होंने कहा कि जिस विभाग की वजह से ऐसा हुआ है उसकी जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत से अनुरोध किया है कि हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र में एक सेफ्टी ऑडिट कराया जाए.

पढ़ें-सैकड़ों लोगों को स्वरोजगार देने वाला केंद्र हुआ 'लावारिस', कभी सरकार से मिला था पुरस्कार

क्योंकि यहां बिजली की तारों के साथ ही फाइबर और गैस पाइप लाइन बिछाने का काम भी किया जा रहा है. बता दें कि यूपीसीएल द्वारा किये जा रहे इस प्रोजेक्ट में देरी हुई है. जिसको लेकर यूपीसीएल के एमडी डॉ. नीरज खैरवाल ने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. जिससे प्रोजेक्ट तय समय पर पूरा हो सके.

Last Updated : Aug 14, 2020, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details