उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में एक की मौत, पुलिस हिरासत में दो कार ड्राइवर

उत्तराखंड के दो कार चालकों को उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने हिरासत में लिया है. सड़क हादसे में तीन कारें आपस में भिड़ गईं, जिसमें यूपी के एक कार चालक की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने तीनों कारों को अपने कब्जे में ले लिया है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Feb 11, 2021, 8:10 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 10:23 PM IST

मेरठ/देहरादून:मेरठ जिले केसरधना थाना क्षेत्र में कांवड़ मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. ओवरटेकिंग के प्रयास में तीन कारों की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने अन्य दो कारों के चालकों को हिरासत में लेते हुए तीनों कारों को कब्जे में ले लिया है. हिरासत में लिए गए कार चालकों में से एक नैनीताल और दूसरा हरिद्वार का रहने वाला है.

ओवरटेकिंग के चलते आपस में भिड़ीं कारें
कांवड़ मार्ग से गुजर रही एक कार ने ओवरटेकिंग के प्रयास में अपने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कार अनियंत्रित हो गई. कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही एक अन्य कार से टकरा गई.

तीनों कारों की जबरदस्त भिड़ंत के चलते मौके पर हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने कार में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला. मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल कार चालक अशोक निवासी इंदिरापुरम गाजियाबाद को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-जलप्रलय की जिम्मेदार खो चुकी न्यूक्लियर डिवाइस तो नहीं? जानिए रैणी गांव के लोगों की राय

हिरासत में लिए गए कार चालक
इंस्पेक्टर सरधना ने बताया कि पुलिस ने तीनों कारों को कब्जे में ले लिया है. इसी के साथ दोनों कार चालक पंकज निवासी नैनीताल और अनिल निवासी हरिद्वार को हिरासत में लिया गया है. अशोक के परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है.

Last Updated : Feb 11, 2021, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details