उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: चार घरों में हुई डकैती का खुलासा, चार आरोपियों को यूपी पुलिस ने दबोचा - UP Police caught 4 accused

5 मार्च की रात लक्सर के सुल्तानपुर गांव में 4 घरों में 7 डकैतों ने हथियार के बल पर लूटपाट की और मौके से फरार हो गए. वहीं, यूपी के मजुफ्फनगर पुलिस ने 4 आरोपियों को दूसरे मामले में गिरफ्तार किया, जिन्होंने पूछताछ में लक्सर में हुए डकैती की बात स्वीकार किया. अब लक्सर पुलिस वारंट पर इन आरोपियों को लाने की तैयारी कर रही है.

UP Police arrested 4 accused
लक्सर के 4 घरों में हुए डकैती का हुआ खुलासा

By

Published : Mar 22, 2022, 3:56 PM IST

लक्सर: सुल्तानपुर गांव में चार घरों में हुई डकैती का खुलासा हुआ है. यूपी के मुजफ्फरनगर पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने सुल्तानपुर में डकैती की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है. मामले में अब लक्सर कोतवाली पुलिस बदमाशों को बी वारंट पर लाने की तैयारी कर रही है.

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में 5 मार्च की रात गांव के बाहर स्थित नई बस्ती में रहने वाले गुलजार, नफीस, शेरअली और आरिफ के घरों में घुसकर बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर हथियारों के बल पर डकैती की थी. बदमाश घरों में रखी हजारों की नकदी और सोने-चांदी की आभूषण लूट कर फरार हो गए थे.

मामले में गुलजार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद पुलिस डकैती का खुलासे करने में जुटी थी. सीआईयू और पुलिस की अलग-अलग टीमें जुटी हुई थी, लेकिन तमाम प्रयास और भागदौड़ के बावजूद पुलिस को बदमाशों का सुराग नहीं लग पा रहा था.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार में युवती से छेड़छाड़ का मामला, पहाड़ी महासभा ने किया सीओ सिटी कार्यालय का घेराव

कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद के मीरापुर थाना पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने मेरठ के फलावदा क्षेत्र में इसी प्रकार डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस की पूछताछ में इन आरोपियों ने 5 मार्च को लक्सर के सुल्तानपुर गांव के चार घरों में डकैती की गई थी.

मीरापुर पुलिस की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी बहादुर सिंह चौहान, कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट, सुल्तानपुर चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा ने जानसठ पहुंचकर बदमाशों से पूछताछ की. जिन्होंने सुल्तानपुर में डकैती की वारदात को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है. कोतवाल ने बताया कि घटना में 7 बदमाश शामिल थे, जिनमें से चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. बदमाशों को बी वारंट पर लक्सर लाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details