उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूपी के कैबिनेट मंत्री ने प्रियंका पर साधा निशाना, 'किसानों के हितैषी होने का ढोंग कर रही कांग्रेस' - प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बुधवार को हुई किसान पंचायत में कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी शामिल हुईं. इसको लेकर अब यूपी के मंत्रियों ने गांधी परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कांग्रेस पर किसान आंदोलन के नाम पर राजनीति करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए.

dharm singh saini and suresh rana
यूपी के मंत्रियों ने गांधी परिवार पर साधा निशाना.

By

Published : Feb 10, 2021, 5:40 PM IST

हरिद्वार : उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्म सिंह सैनी ने किसान आंदोलन को लेकर प्रियंका गांधी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने सहारनपुर में किसान पंचायत में शामिल होने को लेकर प्रियंका पर फर्जी किसान हितैषी होने का आरोप लगाया. वहीं मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस का चरित्र अलग होता है और सत्ता से बाहर रहने पर अलग हो जाता है.

यूपी के मंत्रियों ने गांधी परिवार पर साधा निशाना.

'किसानों की जमीन वापस करे गांधी परिवार'
आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने आरोप लगाया कि प्रियंका और उनके परिवार ने रायबरेली और अमेठी में दर्जनों किसानों की जमीन हड़प कर उन्हें भूमिहीन बना दिया है. किसानों की जमीन हड़पने वाला गांधी परिवार आज किसानों के हितैषी होने का ढोंग कर रहा है. प्रियंका गांधी के सहारनपुर में किसान पंचायत में शामिल होने पर धर्म सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है. अगर गांधी परिवार वास्तव में किसान हितैषी है तो पहले उन्हें किसानों की छीनी गई जमीन वापस करनी चाहिए.

'गांंधी परिवार ने किसानों को पहुंचाया सबसे ज्यादा नुकसान'
उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने भी गांधी परिवार पर आरोप लगाया कि किसान हितेषी होने का दम्भ भरने वाले गांधी परिवार ने ही किसानों का सबसे ज्यादा नुकसान किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में होती है तो उसका चरित्र अलग होता है और जब सत्ता से बाहर होती है तो किसानों के हितैषी होने का ढोंग करती है.

पढ़ेंः उत्तराखंड में एक बार फिर बड़ा संकट! हिमालय में दफन प्लूटोनियम पर चिंता बढ़ी

'कांग्रेस शासन काल में सबसे ज्यादा किसानों ने की आत्महत्या'

सुरेश राणा ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में ही सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्याएं की हैं. कृषि कानून में आज जो बातें मोदी सरकार ने कही है, वही बातें पहले राहुल गांधी अपनी सरकार के वक्त लागू करना चाहते थे. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें किसान और किसानी दोनों की ही समझ नहीं है. बस वह तो अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन तलाशने के लिए रोज नए नए नाटक करते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details