उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पहुंचीं हरिद्वार, भारत माता मंदिर और मनसा देवी के किए दर्शन - भारत माता मंदिर न्यूज

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शनिवार को हरिद्वार पहुंचीं. हरिद्वार में उन्होंने भारत माता मंदिर और मनसा देवी के किए दर्शन. इसके साथ ही उन्होंने साधु-संतों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी लिया.

यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

By

Published : Oct 16, 2021, 3:11 PM IST

हरिद्वार:उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शनिवार को हरिद्वार पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने धर्मनगरी में कई जगहों पर भ्रमण किया. हरिद्वार दौरे के दौरान वे भारत माता मंदिर में दर्शन करने भी पहुंचीं. भारत माता मंदिर में समन्वय सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष और जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया.

इसके बाद उन्होंने भारत माता मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि की चरण पादुका पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की. स्वामी अवधेशानंद गिरि ने इस अवसर पर राज्यपाल को अंगवस्त्र, धार्मिक साहित्य, गंगाजली, रूद्राक्ष माला और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया.

पढ़ें-जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, पैतृक गांव रवाना किए गये पार्थिव शरीर

इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मनसा देवी मंदिर भी पहुंचीं. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन किए और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया. मनसा देवी मन्दिर के मुख्य पुजारी सुरेश तिवारी और गणेश शर्मा ने राज्यपाल को चुनरी, रूद्राक्ष की माला और प्रसाद भेंट कर उनका अभिनन्दन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details