उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP Workers Farmers Clash: रुड़की में यूपी के किसानों और BJP कार्यकर्ताओं में झड़प, कई लोग हिरासत में - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

हरिद्वार जिले के रुड़की में आज जमकर हंगामा हुआ. यहां तहसील परिसर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर यूपी के किसान और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई थी. इस वजह से पूरे इलाके में अशांति का माहौल हो गया था. पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 23, 2023, 5:05 PM IST

Updated : Jan 23, 2023, 5:28 PM IST

रुड़की में यूपी के किसानों और BJP कार्यकर्ताओं में झड़प

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर सोमवार को किसान यूनियन के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. इस दौरान किसानों की भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हो गई. विवाद बढ़ा तो पुलिस को बीच में आना पड़ा. पुलिस ने दोनों ही पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया है. तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ.

ये है विवाद की जड़: बताया जा रहा है कि यूपी के सहारनपुर जिले के फतेहपुर इलाके में रुड़की बीजेपी के जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति की जमीन है. शोभाराम प्रजापति का आरोप है कि कुछ स्थानीय लोग उनकी जमीन कब्जाने का प्रयास कर रहे हैं. मामले को लेकर किसान यूनियन के कुछ नेता पूर्व में फतेहपुर थाने में भी धरना दे चुके हैं. वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति की ओर से एसपी देहात को शिकायत पत्र देकर किसान नेताओं पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था.
पढ़ें-Foreign tourists in Haridwar: हरिद्वार में अर्धनग्न हालत में मिला विदेशी सैलानी, जांच में जुटी पुलिस

बीजेपी जिलाध्यक्ष शोभाराम ने पहले ही जताई थी आशंका: शोभाराम प्रजापति का आरोप है कि उनकी भूमि फतेहपुर में है, जिसे किसान नेता कब्जाने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं और उनकी राजनीति छवि को धूमिल करना चाहते हैं. शोभाराम प्रजापति ने पहले ही अंदेशा जताया था कि कुछ लोग रुड़की आकर उन्हें बदनाम करने की साजिश रचेंगे.

किसान यूनियन के कार्यकर्ता पहुंचे रुड़की तहसील: वहीं, सोमवार को अपने आप को किसान यूनियन के कार्यकर्ता बताकर करीब 50 से 60 लोग रुड़की तहसील में पहुंचे और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा युवा मोर्चा और एबीवीपी के कुछ पदाधिकारी भी तहसील पहुंच गए. इस बीच दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर झड़प होने लगी.

मामले में पुलिस को देना पड़ा दखल: मामला बढ़ा तो पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन कोई भी पुलिस की बात सुनने को तैयार ही नहीं था. आखिर में पुलिस ने किसान यूनियन के दो नेताओं और बीजेपी युवा मोर्चा के दो से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आए.
पढ़ें-Khatima News: फर्जी नियुक्त पत्र देकर ठगने वाला अजय साहनी अरेस्ट, एक ही परिवार को लगाया 36 लाख का चूना

वहीं किसान यूनियन नेताओं के समर्थन में दर्जनों लोग कोतवाली पहुंच गए. इसके साथ ही भाजपा के कार्यकर्ता भी कोतवाली पहुंचने शुरू हो गए. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों के 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. किसी प्रकार से कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा.

Last Updated : Jan 23, 2023, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details