रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर सोमवार को किसान यूनियन के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. इस दौरान किसानों की भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हो गई. विवाद बढ़ा तो पुलिस को बीच में आना पड़ा. पुलिस ने दोनों ही पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया है. तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ.
ये है विवाद की जड़: बताया जा रहा है कि यूपी के सहारनपुर जिले के फतेहपुर इलाके में रुड़की बीजेपी के जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति की जमीन है. शोभाराम प्रजापति का आरोप है कि कुछ स्थानीय लोग उनकी जमीन कब्जाने का प्रयास कर रहे हैं. मामले को लेकर किसान यूनियन के कुछ नेता पूर्व में फतेहपुर थाने में भी धरना दे चुके हैं. वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति की ओर से एसपी देहात को शिकायत पत्र देकर किसान नेताओं पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था.
पढ़ें-Foreign tourists in Haridwar: हरिद्वार में अर्धनग्न हालत में मिला विदेशी सैलानी, जांच में जुटी पुलिस
बीजेपी जिलाध्यक्ष शोभाराम ने पहले ही जताई थी आशंका: शोभाराम प्रजापति का आरोप है कि उनकी भूमि फतेहपुर में है, जिसे किसान नेता कब्जाने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं और उनकी राजनीति छवि को धूमिल करना चाहते हैं. शोभाराम प्रजापति ने पहले ही अंदेशा जताया था कि कुछ लोग रुड़की आकर उन्हें बदनाम करने की साजिश रचेंगे.