बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव को बताया भ्रष्टाचारी हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक दो दिनों के हरिद्वार दौरे पर हैं. हरिद्वार दौरे में बृजेश पाठक हरिद्वार में गंगा स्नान के साथ-साथ संतों से भी मुलाकात कर रहे हैं. आज हरिद्वार से बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव की बयानबाजी पर निशाना साधा. बृजेश पाठक ने कहा अखिलेश यादव पर सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार के आरोप हैं. जिसके कारण वे बयानबाजी कर रहे हैं.
इन्फ्लूएंजा वायरस पर नीति आयोग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी पर बृजेश पाठक ने कहा उत्तर प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है और अभी मरीजों की संख्या भी कम है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से टेस्टिंग बढ़ाने के साथ बेड भी आरक्षित कर दिए गए हैं. सरकार इन्फ्लूएंजा वायरस को लेकर पूरी सतर्कता बरत रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा लोग भी इसके लिए सावधानी बरतें. कोई भी लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.
पढे़ं-पहले रोजगार... अब 'दहशत' की दहाड़, उत्तराखंड में पलायन के नए दौर के आगाज की दास्तां
वहींं, कई विपक्षी नेताओं पर सीबीआई और ईडी की कार्रवाई पर भी बृजेश पाठक ने जवाब दिया. बृजेश पाठक ने सीबीआई और ईडी की कार्रवाई को सही बताते हुए कहा जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. बृजेश पाठक ने कहा जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं वही इस एक्शन को गलत बता रहे हैं. अखिलेश यादव की बयानबाजी पर बोलते हुए बृजेश पाठक ने कहा सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार के आरोप अखिलेश यादव पर ही हैं, जिसके कारण उनका बयानबाजी करना बनता भी है. उन्होंने कहा अखिलेश यादव ऊल-जलूल बयानबाजी कर रहे हैं.
पढे़ं-Uttarakhand Migration Report: बदला पलायन का पैटर्न, कस्बों में शिफ्ट हो रहे लोग, पांच साल में 24 गांव बने घोस्ट विलेज
परिवार के साथ हरिद्वार दौरे पर पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने कहा हमारा शुरू से ही उत्तराखंड से काफी प्रेम रहा है. हमारे कई लोग भी यहां के जानकार हैं. उनसे मिलकर वे पुराने दिनों को याद कर रहे हैं.