उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार नहीं नीलकंठ मार्ग पर फूलचट्टी में गंगा किनारे होगा CM योगी के पिता का अंतिम संस्कार - यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता के अंतिम संस्कार स्थल में बदलाव

आनंद सिंह बिष्ट का अंतिम संस्कार अब हरिद्वार के बजाय ऋषिकेश से आगे नीलकंठ मार्ग पर फूलचट्टी में गंगा किनारे किया जायेगा.

CM योगी के पिता
CM योगी के पिता

By

Published : Apr 20, 2020, 10:07 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 10:32 PM IST

हरिद्वार: यूपी के मुख्यमंत्री योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट का अंतिम संस्कार अब हरिद्वार के बजाय ऋषिकेश से आगे नीलकंठ मार्ग पर फूलचट्टी में गंगा किनारे किया जायेगा. पहले उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में खड़खड़ी शमशान घाट पर होना तय था.

उत्तराखंड राज्य के मंत्री मदन कौशिक के अनुसार, अब आनंद सिंह बिष्ट का अंतिम संस्कार ऋषिकेश से आगे नीलकंठ मार्ग पर फूलचट्टी में गंगा किनारे होगा. अंतिम संस्कार मंगलवार सुबह किया जाएगा. हालांकि ये कन्फर्म है कि अपने पिता के अंतिम संस्कार में उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल नही होंगे.

पढ़े: यादों में आनंद सिंह बिष्टः पंचूर गांव में शोक की लहर, नदी में बनाया गया हेलीपैड

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव यमकेश्वर के पंचूर गांव में पहुंच चुका है. उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत भी वहां पहुंच चुके हैं. वो रात में वहीं रहेंगे और मंगलवार अंतिम यात्रा में भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मंगलवार सुबह फूलचट्टी पहुंच सकते हैं.

Last Updated : Apr 20, 2020, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details