रुड़की:एक तरफ कृषि कानूनों को लेकर किसान पिछले ढाई महीने से आंदोलनरत हैं. सरकार के नुमाइंदे इस कानून को किसान हित में बता रहे हैं. वहीं पूर्व सांसद व उत्तर प्रदेश से भाजपा के विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने अपनी ही सरकार द्वारा बनाए कृषि कानूनों को जनविरोधी कानून बताया है. इसके लिए वह उत्तराखंड के किसानों का सहयोग मांग रहे हैं. उन्होंने साफ कहा कि जो कृषि कानून बनाए गए हैं उनसे किसान, मजदूर, रेहड़ी-ठेली वालों के सामने बड़ी कठिनाई आने वाली है. उन्होंने कहा सरकार को अपनी हठधर्मिता को छोड़ कृषि कानूनों को वापस ले लेना चाहिए. ये तमाम बातें मंगलौर हाईवे स्थित एक होटल में किसानों को सम्बोधित करते हुए अवतार सिंह भड़ाना ने कहीं.
कृषि कानूनों पर BJP MLA भड़ाना ने निकाली भड़ास, बोले- किसानों के साथ हैं - Agitation against agricultural law
कृषि कानूनों पर बीजेपी के खुद के विधायक भी सरकार के खिलाफ स्टैंड ले रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट से विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए वापस लेने की मांग की है.
ये भी पढ़ें:आंदोलन का 83वां दिन : प्रदर्शनकारी किसान संगठनों ने दिशा रवि की रिहाई की मांग की
भड़ाना ने बताया कि उत्तराखंड में आई आपदा पर उन्हें बेहद दुःख है. वह आपदा क्षेत्र में जाएंगे और पीड़ित लोगों की मदद करेंगे. इस काम के लिए वह सप्ताहभर उत्तराखंड में ही रहेंगे. इस दौरान उन्होंने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कृषि कानूनों पर वह अपनी-अपनी राय उन्हें दें ताकि आने वाले समय में किसानों के आंदोलन को और ज्यादा मजबूत किया जा सके. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में वह किसानों की पंचायत भी करेंगे.