उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांवड़ मेले को लेकर उत्तराखंड-यूपी पुलिस की साझा बैठक, सीमा पर होगी चौकसी - बिजनौर पुलिस

सरकार द्वारा कांवड़ मेले को बंद किए जाने पर पुलिस की चौकसी सीमा पर किस तरह से हो? इस संबंध में लक्सर पुलिस और बिजनौर पुलिस ने आपस में मंथन किया.

laksar
पुलिस मीटिंग

By

Published : Jul 6, 2020, 8:20 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 8:32 PM IST

लक्सर: शासन की गाइडलाइन के मुताबिक, प्रशासन ने कांवड़ मेला को परंपरागत तरीके से मनाने पर पाबंदी लगाई है. इस मामले में लक्सर सीओ और बिजनौर सीओ ने शुगर मिल गेस्ट हाउस में एक साझा बैठक की. इस बैठक में पुलिस की चौकसी खानपुर सीमा पर किस तरह से की जाए? इसी संबंध में आपस में मंथन किया गया.

लक्सर क्षेत्राधिकारी राजन सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में अन्य प्रदेशों से आने वाले कावड़ियों के प्रवेश पर मनाही है. जिसमें कोई व्यक्ति कानून का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कोरोना महामारी के तहत क्वारंटाइन की कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, उत्तर प्रदेश से आए पुलिस के आला अधिकारियों ने भी उत्तराखंड पुलिस को सहयोग करने के लिए हर संभव मदद देने की बात कही. सीमावर्ती राज्यों से आने वाले कांवड़ियों पर पैनी नजर रखी जाएगी. क्योंकि इस बार उत्तराखंड में कावड़ यात्रा सरकार द्वारा स्थगित की गई है. ऐसे में अपनी व्यवस्थाओं को भी आला अधिकारियों के समक्ष रखा गया.

पढ़ें:सोमवार को प्रदेश में लॉकडाउन उल्लंघन के सात मामले आए, 390 गिरफ्तार

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते सीमावर्ती पुलिस चौकी बालावाली के इंचार्ज आशीष नेगी और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती चौकी बालावाली के इंचार्ज संदीप कुमार के सहयोग से प्रवासी मजदूरों और कोरोना महामारी के दौरान बंद आवागमन पर भी अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. हर साल कांवड़ यात्रा को शांति व्यवस्था बनाने करने के लिए पुलिस को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ता था. इस बार भी पुलिस के सामने चुनौती है, हालांकि इस बार अलग बात यही है कि कोरोना संक्रमण के चलते कांवड़ यात्रा स्थगित की गई है. ऐसे में कांवड़ियों को सीमा पर रोकना भी बड़ी चुनौती है.

Last Updated : Jul 6, 2020, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details