लक्सर: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. कई जिलों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि होने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. हरिद्वार जिले के लक्सर में सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं और गन्ने की फसल को हुआ है. खेतों में पानी भरने की वजह से फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है.
इस बारिश और ओलावृष्टि से फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. हरिद्वार जिले के लक्सर में बड़ी मात्रा में गेहूं और गन्ने की फसल बर्बाद हो गई है. कुछ समय बाद फसल पककर कटने को तैयार थी. मगर बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के सपनों पर पानी फेर दिया है.