उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीएम सुरक्षा चूक को साक्षी महाराज ने बताया षड्यंत्र, कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

हरिद्वार पहुंचे उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने पंजाब में पीएम की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से हत्याओं पर आधारित राजनीति करती आई है.

sakshi maharaj
साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना

By

Published : Jan 7, 2022, 8:15 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 8:22 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी में श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल में गुरु गोविंद सिंह साहब का जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर कई संत शामिल हुए, जिनमें उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को कांग्रेस का षड्यंत्र बताया. उन्होंने कहा कांग्रेस हमेशा से हत्याओं पर आधारित राजनीति करती आई है.

साक्षी महाराज ने कहा पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक कांग्रेस का एक षड्यंत्र है. कांग्रेस हमेशा से ही हत्याओं पर आधारित राजनीति करती आई है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और स्वर्गीय राजीव गांधी की हत्या भी एक षड्यंत्र के तहत हुई थी. इस पूरी घटना की गहनता से जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ा दंड मिलना चाहिए. उन्होंने कहा पंजाब सरकार ने ओछी मानसिकता का परिचय दिया है, जो लोकतंत्र के विरुद्ध है.

साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना

इस दौरान सांसद साक्षी महाराज ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ 2022 में 2017 से ज्यादा विधानसभा सीट जीतते हुए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे. पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू चल रहा है, जिसे कोई नकार नहीं सकता.

ये भी पढ़ें:'PM आधे घंटे रुक जाते...' पर हरदा की सफाई, 'गलत पेश हुआ बयान, देश से माफी मांगने को तैयार'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता संपूर्ण भारत में नहीं, पूरे विश्व में है, वह विश्व के नेता हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में बेहतर कार्य कर रहे हैं. योगी संत के रूप में यूपी को एक नई दिशा प्रदान कर रहे हैं. वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विरोधियों के भी चहेते और भाजपा के तुरुप का पत्ता हैं. ऐसे मुख्यमंत्री को इतिहास बदल कर दोबारा मौका मिलना चाहिए. हमें पूर्ण विश्वास है कि उत्तराखंड में भी भाजपा पूर्ण बहुमत से जीत का परचम लहराएगी.

वहीं, धर्म संसद हेट स्पीच मामले में उन्होंने कहा जब एक संत कुछ बोलता है तो सभी लोग उसके पीछे पड़ जाते हैं. जबकि कुछ नेता ऐसे हैं जो सनातन धर्म के मानने वालों के लगातार खिलाफ बोलते रहते हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है.

Last Updated : Jan 7, 2022, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details