उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरकी पैड़ी पर बहकर आया युवक का शव, लोगों में मची अफरा-तफरी

हरकी पैड़ी पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव बहता हुआ हरकी पैड़ी पहुंच गया.मौके पर मौजूद गोताखोरों ने शव को नदी से बाहर निकाला. वहीं शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Haridwar
हरकी पैड़ी

By

Published : Apr 17, 2022, 7:40 AM IST

हरिद्वार:गंगा नदी में लोगों के डूबने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार देर रात हरकी पैड़ी पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव बहता हुआ हरकी पैड़ी पहुंच गया. मौके पर मौजूद गोताखोरों ने शव को नदी से बाहर निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा. वहीं शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

हरकी पैड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 9 बजे हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड घाट पर एक युवक का शव पानी में बहता मिला. गोताखोरों द्वारा शव को घाट से बाहर निकाला गया. गंगा स्नान कर रहे लोगों के बीच अचानक शव बहकर आने से अफरा-तफरी मच गई. आसपास के घाटों पर स्नान कर रहे लोगों से जानकारी ली गई तो उन्होंने किसी के भी डूबे होने की जानकारी से इनकार कर दिया. जिससे युवक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक नहाने समय डूब गया होगा.

पढ़ें-हरिद्वार में ट्रेन की चपेट में आने से युवक घायल, हल्द्वानी में हादसे में घायल युवक की हालत गंभीर

हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर फिलहाल जिला चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवा दिया गया है. साथ ही हरकी पैड़ी क्षेत्र की तमाम चौकियों को भी शव मिलने की जानकारी दे दी गई है. शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा. प्रथम दृष्टया में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि युवक गंगा में नहाते समय डूब गया होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details