लक्सर: कोतवाली (Laksar Kotwali Police) क्षेत्र स्थित रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला का शव (Laksar Unknown woman body) मिलने से सनसनी मच गई है. रायसी और बालावाली रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर महिला का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला. मौके पर पहुंची लक्सर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है. फिलहाल पुलिस द्वारा महिला की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है.
लक्सर में ट्रेन से गिर कर महिला की मौत, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस - Unknown woman body found
लक्सर में रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची लक्सर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है. वहीं महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
बता दें कि मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि लक्सर मुरादाबाद रेलवे ट्रैक (Laksar railway track) के रायसी और बालावाली रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला का शव (Unknown woman body found) पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लिया.
पढ़ें-ऋषिकेश के रामप्यारी घाट पर मिला युवक का शव, चंबा में गुजरात के डॉक्टर की मौत
पुलिस ने स्थानीय लोगों से महिला की शिनाख्त कराने के काफी प्रयास किए, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी. लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रथम दृष्टया में लग रहा है कि ट्रेन से गिर कर महिला की मौत हुई होगी. महिला के शव को शिनाख्त कराने के लिए मोर्चरी भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है.