रुड़की: हरिद्वार के रुड़की गंगनहर में एक अज्ञात महिला का शव (Unknown woman body found in Ganganagar) मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर रुड़की के सिविल अस्पताल (Roorkee Civil Hospital) की मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है.
रुड़की के गंगनगर में मिला अज्ञात महिला का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस - रुड़की गंगनहर में शव
रुड़की के गंगनगर में अज्ञात महिला का शव मिला है. पुलिस शव के शिनाख्त का प्रयास कर रही है. पुलिस के मुताबिक शव दो दिन पुराना है.
जानकारी के मुताबिक, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मी नारायण मंदिर स्थित बुधवार की शाम को गंगनहर में कुछ युवक नहा रहे थे. गंगनहर में नहाते समय एक युवक के पैर में कुछ चीज लगने का एहसास हुआ. युवक ने हाथ से उसे बाहर निकाला तो महिला का शव देखकर युवक के होश उड़ गए. इसके बाद उन्होंने शव को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया.
ये भी पढ़ेंः बार बाला का डांस देखना पड़ा महंगा, लगा 45 लाख का चूना, अब इज्जत बचाने के लिए पुलिस से लगाई गुहार
वहीं, इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद पुलिस ने महिला के शव को रुड़की के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. हालांकि अभी तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त कराई जा रही है. देखने में शव एक या दो दिन पुराना लग रहा है.