रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी चौक के समीप दो बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है. वहीं पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि देर शाम चोली गांव के दो युवक बाइक से रुड़की की ओर आ रहे थे तभी रास्ते में घड़ी चौक के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सरकारी अस्पताल भेज दिया है.