लक्सर: शहर में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि आए दिन चोरी और लूटपाट जैसी घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे है. वहीं, चोरों ने एसबीआई एटीएम के शटर का ताला तोड़कर एटीएम में तोड़फोड़ करके चोरी करने का प्रयास किया. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
लक्सर में चोरों ने एटीएम में की तोड़फोड़ - लक्सर अपराध
शहर में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं. वहीं क्षेत्र में एटीएम में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है.
अज्ञात चोरों ने एटीएम में की तोड़फोड़
ये भी पढ़ें:हरिद्वार में दुष्कर्म का एक और मामला आया सामने, रेप के बाद प्रेगनेंट हुई 15 साल की छात्रा
बता दें कि शहर में बीते दिनों अज्ञात चोर एसबीआई एटीएम में तोड़फोड़ कर कंपनी का मोबाइल भी उठा कर ले जाने में कामयाब रहे. वहीं, जब गार्ड एटीएम पहुंचा तो शटर का ताला टूटा देख हक्का बक्का रह गया. इसकी जानकारी गार्ड ने बैंक के अधिकारियों को दी. साथ ही गार्ड ने बताया कि अंदर का नजारा जब देखा तो एटीएम के अंदर तोड़फोड़ की हुई थी.